Youth Festival Hisar : जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और साइंस मेला रहा आकर्षण का केंद्र

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
Youth Festival Hisar : जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और साइंस मेला रहा आकर्षण का केंद्र
---Advertisement---

District level youth festival Hisar

 

हरियाणा सरकार के युवा मामले एवं कौशल विभाग, नेहरू युवा संगठन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सोमवार को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ( HAU Hisar ) के इंदिरा गांधी सभागार में युवा महोत्सव ( youth festival Hisar ) का आगाज हुआ। इस अवसर पर प्रात:कालीन सत्र के दौरान नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार हुड्डा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। ( Hisar News Today )

 

Youth Festival Hisar : जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और साइंस मेला रहा आकर्षण का केंद्र

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्या प्रेम किरण तथा संयोजक लक्ष्मण श्योराण ने मुख्य अतिथि का  स्वागत किया।  जिला के सभी सरकारी आईटीआई एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य और निर्णायक मंडल के साथ-साथ कार्यक्रम में पहुंचे प्रतिभागियों का अभिनंदन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि तथा निर्णायक मंडल का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। मंच का संचालन प्रमोद मोर, सदानंद तथा डॉ प्रवीण द्वारा किया गया।

 

 

मुख्य अतिथि डॉ प्रदीप कुमार हुड्डा ने अपने संबोधन में युवाओं को उद्यमिता के प्रति प्रेरित किया और कहा कि वे  उद्यमिता के साथ-साथ स्वच्छता का भी हिस्सा बने ताकि शहर को हरियाणा में नंबर वन बनाया जा सकें। उन्होंने युवाओं को अच्छे संस्कारों के साथ-साथ आगे बढऩे की प्रेरणा दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि अगर युवा अच्छे संस्कारों के साथ आगे बढ़ेगा तो भारत देश को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता।

 

 

Youth Festival Hisar : जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और साइंस मेला रहा आकर्षण का केंद्र

इस दौरान मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों द्वारा आयोजित साइंस मेले का भी अवलोकन किया। उप जिला शिक्षा अधिकारी विजेंद्र सिंह ने विशिष्टï अतिथि के रूप में शिरकत की। युवा महोत्सव में पहुंचे प्रतिभागियों तथा युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने युवाओं को देश के विकास के लिए जोश भरने व भारत को विश्व गुरु बनाने में अपनी ऊर्जा लगाने का आह्वान किया।

 

कार्यक्रम के सायं कालीन सत्र के दौरान तहसीलदार डॉ अनिल बिढ़ान ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने प्रतिभागियों व सभागार में उपस्थित युवाओं से रूबरू होकर प्रेरणार्थक संबोधन में कहा कि आधुनिक युग में युवा को ऊर्जावान होना चाहिए ताकि वे कौशल, शिक्षा और उन्नति के पथ पर अग्रसर होकर एक अच्छा उद्यमी  बन पाए।

 

कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर लक्ष्मण श्योराण ने बताया कि सोमवार को हरियाणवी ग्रुप डांस, एकल डांस, पेंटिंग, फोटोग्राफी, विज्ञान मेला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और 04 नवंबर को कविता गायन, कहानी लेखन तथा सामूहिक लोक गायन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र, शिक्षा विभाग एवं  प्रशासन का  सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।

 

उन्होंने बताया कि 04 नवंबर को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण करते हुए कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा। इस अवसर पर संस्थान की प्राचार्या प्रेम किरण, लक्ष्मण श्योराण संयोजक, बरवाला आईटीआई के प्राचार्य प्रवीण डाबला, नलवा आईटीआई के प्राचार्य सुनील सचदेवा, उप प्राचार्य हिसार हरपाल सिंह, बरवाला आईटीआई के उप प्राचार्य नीरज लीखा, हरियाणवी कलाकार प्रदीप बूरा, सुमित कुमार, ललित कुमार, राजपाल यादव, रितु मेहता, अधीक्षक राजवीर सिंह तथा अन्य सभी स्टाफ मेंबर मौजूद रहे।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading