Haryana largest village : हरियाणा के सबसे बड़े गांव में पेयजल संकट, खारा पानी पीने को मजबूर सिसाय गांव के ग्रामीण

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Drinking water crisis in Haryana largest village, and villagers of Sisai village forced to drink salty water

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़ ने गांव सिसाय का दौरा कर पब्लिक हेल्थ के एसडीओ और जेई को सस्पेंड करने की सिफारिश

 

Haryana News : हरियाणा के सबसे बड़े गांव सिसाय में इन दोनों पीने के पानी की भारी समस्या है। गांव के लोग खारा पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं। पब्लिक हेल्थ की तरफ से साढ़े बाहरा करोड रुपए की लागत से बन रहे वाटर वर्क्स में भारी खामियां उजागर हुई हैं। Narnaund MLA Jassi Petwar ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को फटकार लगाई और एसडीओ और जेई को सस्पेंड करने की सिफारिश भी की है। जल्द ही काम को पूरा करने के आदेश भी दिए गए हैं।

गांव सिसाय जल घर में अधिकारियों से बातचीत करते हुए विधायक जस्सी पेटवाड़ में अन्य। 

ग्रामीण सूरजमल, बारुराम, जोगिंदर, सुरेश, रामकिशन, रामपाल, अनिल शर्मा, सतबीर, शमशेर, सज्जन, सचिन, बिजेंदर, राजकुमार, होशियार सिंह, कृष्ण, रामचंद्र इत्यादि ने बताया कि पिछले एक साल से गांव में वाटर वर्क्स के निर्माण का कार्य चल रहा है। जो टैंक बनाया गया है उसमें लीकेज है और घटिया सामग्री प्रयोग की गई है। साथ ही वाटर बॉक्स में लगे ट्यूबवेल का पानी खारा हो चुका है। वही पानी विभाग की तरफ से गांव में सप्लाई किया जा रहा है। पाइप लाइन में भी भारी लीकेज की समस्या है जिसके कारण गांव में गंदा पानी सप्लाई होता है। ग्रामीण इस पानी को प्रयोग करने के लिए मजबूर हैं।

गांव के जलघर ने जंगल का रूप ले लिया है। विभाग की तरफ से कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा। इन समस्याओं को लेकर बार-बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ सीएम विंडो भी लगाई थी। लेकिन वहां भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। पूरा मामला विधायक के संज्ञान में लाया गया तो मंगलवार को विधायक जस्सी पेटवाड़ ने ग्रामीणों की मौजूदगी में जलकर का दौरा किया और मौके पर विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि जल्द ही पूरे काम की मॉनिटरिंग करके टैंक की लीकेज को बंद करवा जाए, जलघर की सफाई करवाई जाए, खारे पानी के ट्यूबल को बंद करके नए ट्यूबल लगाए जाए। साथ ही उन्होंने विभाग के एक्शन संजीव त्यागी से एसडीओ व जेई को सस्पेंड करने की सिफारिश भी की है।

 

विभाग के एक्शन संजीव त्यागी ने बताया कि ग्रामीणों की सभी समस्याएं जायज है। जल घर में सफाई करवा दी जाएगी और टैंक में लीकेज की दो समस्या है ठेकेदार से रिपेयर करवाई जाएगी। ट्यूबवैल पहले के लगे हुए हैं दूसरे टेबल लगाने के आदेश दे दिए गए हैं। 10 दिन के अंदर गांव की पानी की लीकेज की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। एसडीओ और जेई की शिकायतें मिली है उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। 

 

ठेकेदार राकेश खटकड़ ने बताया कि गांव सिसाय बोलान और काली रावण में दो जल घर बनाने का ठेका उनके पास है। एक का काम चल रहा है। टैंक में जो लीकेज है उसको ठीक कर दिया जाएगा। पूरे काम में अच्छी क्वालिटी की सामग्री लगाई गई है। जिसके सैंपल भरे गए थे जो की पास हो चुके हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link