Drug smuggler arrest in Hisar: 7.500 grams of heroin recovered
Hisar News Today: हिसार पुलिस की नशा निरोधक टीम ने छापेमारी करते हुए एक नशा तस्कर को हेरोइन/चिट्टा सहित दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस पूछताछ में नशा तस्कर में खुलासा किया कि वह यह हेरोइन कहां से खरीद कर लाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू करती है।
बीड़ नहर टी-प्वाइंट से नशा तस्कर काबू, 7.500 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद
टीम प्रभारी उप निरीक्षक इंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नशा निरोधक पुलिस टीम गश्त के दौरान थी। इसी दौरान प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर बीड़ नहर टी-प्वाइंट के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को काबू किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम आकाशदीप उर्फ फिड्डा निवासी बीड़ बताया।
नशा तस्कर से हेरोइन सहित 40 हजार रुपए और मोबाइल फोन बरामद
नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक पॉलीथिन की थैली में रखी 7.500 ग्राम हेरोइन/चिट्टा, इसके अतिरिक्त 40,000 रुपये नकद तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। बरामद नशीला पदार्थ, नकदी व मोबाइल फोन को कब्जा पुलिस में लेकर सदर थाना हिसार में आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।
पीरावली से खरीदी हेरोइन
पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने उक्त हेरोइन/चिट्टा गांव पीरावली निवासी एक व्यक्ति से खरीदी थी। आरोपी को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस पूछताछ में बताए गए नशे के व्यापारी की तलाश में पुलिस जुट गई है।