ED raids on Hooda and others, Congress leader says now Dushyant will be in troubleहरियाणा विधानसभा चुनाव का बिल्कुल बच चुका है और विधानसभा चुनाव में एंट्री हो गई है। वीरवार को ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित अन्य के खिलाफ मनी लांड्रिंग मामला दर्ज कर 834 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली है। वही उचाना पहुंचे कांग्रेस नेता ने पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका गला तो ठीक है लेकिन अब दुष्यंत छोटा लगा गला बैठने वाला है। इस चुनाव के मौसम में बारिश ने तो पर गिरा दिया लेकिन चुनावी पर राजनेताओं के सिर चढ़कर बोल रहा है।पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित अन्य पर आरोप है कि कांग्रेस सरकार रहते सन 2009 में गुरुग्राम सहित 20 अन्य गांव में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के तत्कालीन डायरेक्टर त्रिलोक चंद गुप्ता ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कालोनाइजरों से सांठगांठ करके लोगों की बेस कीमती जमीन सस्ते दामों में खरीद ली थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए ईडी ने कार्रवाई करते हुए चुनावी सीजन में कार्रवाई की है।
गुरुवार को कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह उचाना पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मिले। इस दौरान उन्होंने पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरा गला तो बिल्कुल ठीक है लेकिन अब दुष्यंत चौटाला का गला बैठने वाला है। उन्होंने दुष्यंत चौटाला का नाम लिया बगैर निशाना चाहते हो कहा कि वह चाय उचाना आए या डूमरखां आएं, उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जींद आगमन के बारे में बोलते हुए कहा कि चुनावी मौसम में आना-जाना तो लगा रहता है लेकिन लोगों में रोष है कि भाजपा के दस सालों के शासन में कोई काम नहीं हुए। लोगों ने मन बनाया हुआ है कि वो जन विरोधी नीतियों के खिलाफ काम करने वाली सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे।