Education department came into action after receiving CBI letter, DEEO issued orders, data not found
सीबीआइ के लेटर पर डीईईओ के आदेश जारी, नहीं मिला डाटा
सीबीआइ व एसीबी चंडीगढ़ का लेटर आने के बाद Education department DEEO Hisar ने जिले के सरकारी प्राइमरी स्कूलों के हेड टीचर सहित सभी प्राइमरी स्कूलों के हेड टीचर को डाटा जुटाने के आदेश जारी कर दिए है। सीबीआइ के लेटर में वर्ष 2014 से लेकर 2016 में जिले के 45 प्राइमरी स्कूलों में दाखिले, स्कालरशिप व मीड डे मील का डाटा मांगा गया है। रविवार को प्राइमरी स्कूलों के हेड टीचर सहित अन्य अध्यापक यह डाटा जुटाने में लगे रहे, लेकिन जो डाटा मांगा गया है। वह पूरा डाटा नहीं मिल पा रहा है।
सोमवार को कार्यालय व स्कूल खुलने पर डाटा जुटाने के दोबारा से प्रयास किए जाएंगे। सीबीआइ क एसीबी चंडीगढ़ को और से डीईईओ को लेटर जारी किया गया है। इस लेटर में वर्ष 2014 से लेकर 2016 तक जिले के 45 प्राइमरी सरकारी स्कूलों का यू-डाइस व एमआइएस पोर्टल का डाटा मांगा गया है। यह डाटा प्रत्येक स्कूत को सीबीआइ की देना होगा।
यह होता है यू डाइस और एमआइएस डाटा: यू-डाइज डाटा में स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या से जुड़ा है। यह केंद्र सरकार के पास भेज जाता है। यू-डाइज में स्कूलों का 30 सितंबर को डाटा लेकर यू-डाइज पोर्टल पर भरा जाता है। इसमें विद्यार्थियों की संख्या और आयु भरी जाती है। वहीं एमआइएस में हर माह दाखिले की डिटेल भरो जाती है। एक अप्रैल से 31 मार्च तक एमआइएस में यह जानकारी अपडेट की जाती है। शिक्षकों का कहना है कि 2011 में आरटीई शुरू की थी। उस समय विद्यार्थियों के नाम न काटने के निर्देश दिए गए थे। वर्ष 2012-13 में एमआइएस पोर्टल शुरू किया गया था। इसलिए कई विद्यार्थियों के नाम दो जगह दिखाई दे रहे थे।
जिले के प्रत्येक ब्लाक से पांच-पांच स्कूलों का डाटा मांगा
सीवीआइ की ओर से मिले लेटर में जिले के 45 स्कूलों को शामिल किया गया है। जिनमें जिले के प्रत्येक ब्लाक से पांच-पांच स्कूल शामिल है। यह सभी प्राइमरी स्कूल है। इनमें हिसार-1 ब्लाक में एचएयू, महाबीर कालोनी, गांव लाडवा व मंगाली के गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल शामिल है। इसके अलावा हिसार-2 ब्लाक में आर्यनगर, शाहपुर, अनाज मही के स्कूल शामिल है।
जिले में सभी संबंधित स्कूलो को डाटा जुटाने के निर्देश दिए गए है। डाटा की रिपोर्ट तैयार कर सीबीआइ को देनी होगी। डाटा जुटाने के प्रवास किए जा रहे है।
निर्मल दहिया, डीईईओ हिसार।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

















