Electric Current 4 bhess burnt in Samalkha
Samalkha News : समालखा हाईवे पर एक गार्डन के नजदीक मैदान में अज्ञात परिस्थितियों में 4 भैंसों को बिजली का करंट ( Electric Current ) लग गया, जिससे चारों भैंस झुलस गई, जिसमें 2 भैंसों की मौत हो गई। जबकि 2 अन्य भैंस झुलस गई जिनका उपचार किया जा रहा है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसमें बिजली निगम की घोर लापरवाही सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार रफीक गांव बरहमपुर जिला पठानकोट दोनों भाई अपने परिवार के साथ 60 से 70 पशु लेकर समालखा में वीरान पड़ी एक फैक्टरी में लगभग 10 दिन से रह रहे थे।
रविवार को अचानक भैंसे चारा चरती हुई गिर गई, जिसे देखकर पशुपालक गिरी हुई भैंस को उठाने लगे तो उन्होंने देखा कि एक भैंस के गले में बिजली का तार ( Electric Current ) लिपटा हुआ है, जबकि 3 अन्य भैंसे गिरी पड़ी हैं। लकड़ी के डंडे से गले में लिपटा तार निकाला तो स्थिति का पता चला कि 2 भैंसों की मौत हो गई है जबकि 2 अन्य भैंस झुलस गई हैं, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। उधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
इस संबंध में चौकी इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि हादसा इतफाकिया है। शिकायतकर्ता की ओर से शिकायत देने से मना कर दिया।
वहीं समालखा सब डिवीजन के एस.डी.ओ. शिवकुमार ने बताया कि बिजली का करंट ( Electric Current ) लगने से 2 भैंसों की मौत होने का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


















