,

Electricity Corporation ने डिफॉल्टरों पर कसा शिकंजा, उपभोक्ताओं की प्रॉपर्टी नीलामी कर बिजली निगम होगा मालामाल

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Electricity Corporation tightens its grip on defaulters

115 करोड़ रूपये का बिल पेंडिंग, एक लाख 40 हजार लोगों ने नहीं दिखाई दिलचस्पी

Electricity Corporation की बिजली का प्रयोग तो लोग धड़ल्ले से कर रहे हैं लेकिन महीनों बाद भी बिजली उपभोक्ता बिल भरने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। अब बिजली निगम ने बिल अदा करवाने के लिए अब बिजली निगम के डिफॉल्टर उपभोक्ताओं की प्रापर्टी को नीलामी करवाकर बिजली बिल वसूलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सिरसा जिले में 1 लाख 40 हजार उपभोक्ताओं पर 115 करोड़ का बिल लंबे समय से पेंडिंग है। जिसके चलते अब तक निगम 117 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर चुका है।

 

बिजली बिल अदा न करने पर 117 उपभोक्ताओं को नोटिस, प्रापर्टी अटैच कर रिकवरी करेगा Electricity Corporation

गर्मी बढ़ने के साथ ही सिरसा जिले में बिजली खपत भी पहले से बढ़ रही है। जिले में अब हर रोज एक करोड़ 20 लाख यूनिट प्रतिदिन खपत हो रही है। जिले में साढ़े तीन लाख उपभोक्ताओं की तरफ से अलग-अलग कनेक्शन लिए गए है। जिनमें से एक लाख 40 हजार उपभोक्ताओं ने लंबे समय से बिल अदा नहीं किया। बिल अदा करवाने के लिए निगम कई तरह की स्कीम दे रहा है। लेकिन फिर भी उपभोक्ता इसे गंभीर नहीं ले रहे।

 

 

सख्ती किए जाने के बाद निगम की तरफ से कनेक्शन काटे जाते हैं तो उपभोक्ता बिल अदा करने में दिलचस्पी दिखाते हैं। निगम ने अब एक लाख से अधिक बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं व इससे कम बिल वाले उपभोक्ताओं को अलग-अलग श्रेणियों में बांटकर नोटिस जारी किए जाने की प्रक्रिया शुरू की है। सिटी डिविजन खुद के स्तर पर अब तक 849 लोगों को नोटिस जारी कर चुका है। जबकि तहसीलदार के माध्यम से एक लाख से अधिक बिल बकाया वाले 50 उपभोक्ताओं व एक लाख से कम बकाया बिल वाले 57 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी करवा चुका है। उपभोक्ताओं की प्रापर्टी की पहचान करवा निगम की तरफ से उसकी नीलामी भी करवाई जाएगी। हालांकि नोटिस जारी होने के बाद 162 उपभोक्ता बिल अदा कर चुके हैं।

 

सिटी डिविजन के 28 करोड़ की राशि पेंडिंग

सिटी डिविजन के 255 सरकारी कार्यालयों के ही 11 करोड़ 60 लाख की राशि बकाया है। जबकि डिविजन 17 करोड़ 92 लाख की राशि घरेलू उपभोक्ताओं की तरफ से जमा नहीं करवाई गई है। निगम की तरफ से प्रत्येक माह के अंत में अभियान चलाकर कनेक्शन काटे जाते हैं और उपभोक्ताओं को बिल अदा किए जाने को लेकर जागरूक भी किया जाता है। बता दें कि सरकारी विभागों के भी निगम की तरफ से कनेक्शन काटे जाते हैं। जिसके बाद बिल अदा होने पर निगम की तरफ से कनेक्शनों को जोड़ दिया जाता है।

बिजली बिल अदा न करने वालों की प्रापर्टी को नीलाम कर बिल वसूलने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। निगम की तरफ से इस संबंध में तहसीलदार के माध्यम से नोटिस जारी करवाए जा रहे हैं। निगम खुद के स्तर पर भी नोटिस जारी कर रहा है। जिसके बाद कुछ उपभोक्ता बिल अदा करने के लिए पहुंच रहे हैं। धीरज कुमार, एक्सइएन, बिजली निगम सिरसा ।


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading