Employee death in Hansi an accident or murder?
Hansi News: हांसी के नजदीकी गांव ढाणी कुम्हारान के पास देर रात अज्ञात परिस्थितियों में एक युवक सड़क किनारे मृत अवस्था में पड़ा मिला। सबको एक्सीडेंट लग रहा है लेकिन परिजनों ने इसकी हत्या की आशंका जताई है। मृतक सरकारी कर्मचारी था। उसने करीब 5 साल पहले लव मैरिज की थी।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी।
ढाणी कुम्हारान के पास मिला शव
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को हांसी के नजदीकी गांव ढाणी कुम्हारान के पास लिंक रोड़ पर सड़क पर एक बाइक गिरी हुई थी और पास में युवक पड़ा हुआ था। गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ढाणी कुम्हारान के पास हादसा या मर्डर
मृतक युवक की पहचान गांव चोरटापुर निवासी 35 वर्षीय कुलदीप के रूप में हुई है। कुलदीप ट्रेजरी में नौकरी करता था। मृतक के चचेरे भाई संजय ने बताया कि शनिवार रात को 2 बजे कुलदीप किसी जरूरी काम की बात कह कर घर से बाइक पर निकला था लेकिन पूरी रात घर पर नहीं पहुंचा। रविवार को गांव के ही व्यक्ति ने कुलदीप को ढाणी कुम्हारान के पास सड़क किनारे गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ देखा और सूचना दी।

संजय ने आरोप लगाते हुए बताया कि कुलदीप के माथे में चोट के निशान मिले हैं और बाइक भी थोड़ी बहुत क्षतिग्रस्त हुई है। लिंक रोड पर इस तरह से हादसा होना उन्हें अचंभित करता है। क्योंकि इस रोड से गुजरने वाले वाहनों की स्पीड कम होती है। ऐसे में कुलदीप के साथ यह हादसा नहीं बल्कि परी प्लान मर्डर हो सकता है।
परिजनों ने बताया कि कुलदीप नगरी 5 साल पहले लव मैरिज की थी। लव मैरिज करने के बाद उसके ससुराल वाले काफी नाराज थे लेकिन इन दिनों कुलदीप का अपनी ससुराल में आना-जाना शुरू हो गया था और सब ठीक-ठाक था। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि कहीं लव मैरिज करने के चक्कर में कुलदीप की हत्या तो नहीं कर दी गई है।
परिजनों ने पुलिस से इस मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच करने की मांग की है। पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है। पुलिस ने परिजनों के बयान पर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.















