Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Fake NIA स्टाफ बनकर घर में घुसकर धमकी देकर की ठगी , आरोपी उकलाना में गिरफ्तार

FB IMG 1729126699157

Fake Nia officer arrest in Uklana police

 

उकलाना पुलिस ने फर्जी एनआईए ( Fake NIA officer ) कर्मी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति के घर में घुसकर उसे धमकी देने और ठगी करने का मामला दर्ज किया गया था। ‌ पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। उसके कब्जे से फर्जी आईडी कार्ड और वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी भी बरामद कर ली है।

 

उकलाना थाना पुलिस ने गांव भैणी बादशाहपुर निवासी सुबे सिंह की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बधावड़ निवासी दीपक को गिरफ्तार किया है। आरोपी दीपक के पास एक फर्जी LDC का कार्ड बरामद हुआ है उसने खुद को रीजनल पासपोर्ट ऑफिस चंडीगढ़ में तैनात बताया था। आरोपी युवकों ने Fake NIA officer बनकर झूठ बोलकर धमकी देकर धोखाधड़ी से पैसे ठगे थे। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी भी बरामद कर ली है।

 

थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमित कुंडू ने बताया कि झूठ बोलकर पैसे ठगने और धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित दीपक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से फर्जी आईडी कार्ड और वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी भी बरामद कर ली है उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

दीपक पर आरोप है कि वो अपने साथियों के साथ मिलकर भैणी बादशाहपुर निवासी सुबे सिंह के घर में घुसकर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और केस को रफा-दफा करने की एवज में पीड़ित के परिवार से दो लाख रुपए की डिमांड की। बड़ी मुश्किल से 80 हजार में उनके बीच सेटलमेंट हो गई।

गौरतलब है कि भैणी बादशाहपुर निवासी सुबे सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि 06.10.2025 को दोपहर एक सफेद रंग की ब्रेज़ा कार पर भारत सरकार का बोर्ड लगा हुआ था उसके घर के सामने आकर रुकी। इसमें से तीन युवक घर में घुसे और खुद को Fake NIA officer दिल्ली का सदस्य बताते हुए उसके बेटे पर ऑनलाइन सट्टा खेलने का आरोप लगाया।

 

 

उक्त युवकों में से एक ने Regional Passport Office का आई कार्ड (नाम दीपक कुमार) दिखाया और शिकायतकर्ता व उसके बेटे के मोबाइल फोन लेकर जांच करने लगे। इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन जुआ-सट्टा में फंसाने की धमकी देकर दिल्ली ले जाने और मुकदमा दर्ज करने की बात कही।

 

 


थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने मुकदमा दर्ज न कराने के एवज में ₹ 2 लाख की मांग की, जो बाद में 80 हजार रुपए में सैटलमेंट हुई। शिकायतकर्ता ने गांव से रकम इकट्ठी कर उन्हें दे दी। Uklana police ने दी गई शिकायत पर थाना उकलाना में संबधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए एक आरोपित Fake NIA officer दीपक बधावड़ को गिरफ्तार किया है। 

 

 

 

Exit mobile version