Fatehabad Bhuna block village Buwan sarpanch suspended
Fatehabad Sarpanch Suspended : सरपंच ने साइकिल यात्रा में खिला दिए 35 हजार के लड्डू, शपथ ग्रहण समारोह के टेंट का बिल भी निकला फर्जी
Fatehabad Sarpanch Suspended : फतेहाबाद के भुना खंड के गांव बुवान की सरपंच परमजीत कौर द्वारा पंचायती फंड में गबन करने का आरोप डीसी ने सरपंच को सस्पेंड कर दिया। हालांकि इससे पहले सरपंच को व्यक्तिगत रूप से पेश होकर जो आप तलब किया था लेकिन सरपंच कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। इसके बाद डीसी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सरपंच परमजीत कौर को सस्पेंड कर दिया गया है।
फतेहाबाद में एक ही कार्यकाल में दूसरी sarpanch suspended
फतेहाबाद के भूना खंड के गांव बुवान की सरपंच परमजीत कौर एक मामले में पहले भी सस्पेंड हो चुकी है, लेकिन कुछ समय बाद सरपंच को फिर से बोल कर दिया गया था। परंतु सरपंच परमजीत कौर को अब दोबारा सस्पेंड हुई है। अब उन पर कई फर्जी बिलों के भुगतान करने का आरोप लगा है। नशा विरोधी निकल गई साइकिल यात्रा के दौरान उन्होंने टेंट और लड्डुओं का बिल 35 हजार रुपए दर्शाया और पंचायती फंड से उस बिल का भुगतान भी कर दिया। जबकि शपथ ग्रहण समारोह में टेंट का बिल भी फर्जी पाया गया। सरपंच द्वारा नशा विरोधी साइकिल यात्रा के दौरान जो ₹35000 के लड्डू खिलाए गए थे वह जस्टीफाई भी नहीं हुए। ( Bhuna News Today )
टेंट के बाद लड्डुओं का फर्जी बिल, पंचायती फंड से दो बार दी वकीलों को पेमेंट
आपको बता दें कि सरपंच द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में भी 4,625 बिल का भुगतान पंचायती फंड से किया गया था और यह रकम भी सरकार द्वारा तय मापदंडों के अनुसार ज्यादा पाई गई और जब जांच की गई तो यह टेंट का बिल भी फर्जी साबित हुआ। वहीं सरपंच परमजीत कौर द्वारा किसी केस के मामले में दो बार वकीलों की फीस का भुगतान किया गया है जिनमें पहले 18000 पर और दूसरी बार 22000 रुपए का भुगतान पंचायती फंड की कैश वाउचर 13 और 13ए के तहत किया गया है। जोकि सरकार द्वारा के नियमों के मुताबिक कहीं अधिक है। ( Fatehabad buwan Village sarpanch suspended News )
समाधान शिविर में आई शिकायत पर sarpanch suspended
फतेहाबाद जिले में 27 जनवरी को आयोजित समाधान शिविर के दौरान गांव के लखाराम और जैकी कंबोज ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की थी। जिसके बाद इसकी जांच डीडीपीओ मैं अपनी जांच में सरपंच द्वारा प्रस्तुत किए गए तमाम बिल फर्जी साबित हुए। डीडीपीओ ने अपनी रिपोर्ट बनाकर जिला उपयुक्त को सौंप दी थी। उस रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए जिला उपायुक्त मंदीप कौर ने सरपंच को 11 अप्रैल को इस मामले की सुनवाई के लिए कारण बताओं नोटिस जारी किया था और 14 मई को व्यक्तिगत रूप से पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा था। लेकिन सरपंच कोई भी संतोषजनक जवाब व वैलिड कागजात प्रशासन के सामने प्रस्तुत नहीं कर पाए तो उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। ( Bhuna block sarpanch suspended News )
इस संबंध में जब सस्पेंड सरपंच परमजीत कौर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने किसी भी बिल में कोई गड़बड़ी नहीं की है और उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ अपना कार्य किया है। उनके ऊपर जो फर्जी बिल और भुगतान के आरोप लगाए जा रहे हैं वह बिल्कुल निराधार हैं।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.