Anti Narcotics Cell Fatehabad arrested smuggler with huge amount of opium
Fatehabad news : भूना एंटी नारकोटिक्स सेल फतेहाबाद की टीम ने गांव ढाणी गोपाल के पास एक अफीम तस्कर को काबू किया है। पुलिस जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट को मौके को बुलाकर तलाशी ली तो आरोपित से एक किलो 25 ग्राम अफीम बरामद हो गई। नारकोटिक्स सेल पुलिस ने अफीम तस्कर को भूना पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस जांच अधिकारी बुधराम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपित से पूछताछ शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नशा तस्करी पर रोक शाम को लेकर सनियाना की दिशा से भूना की तरफ आ रही थी। इस दौरान ढाणी गोपाल चौपटा पर सामने से मोटरसाइकिल चालक पुलिस की गाड़ी को देखकर वापस भागने लगा। जिस पर एंटी नारकोटिक्स टीम को शक हो गया और उसके पीछा करके काबू कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम जिला जींद के गांव सेंथली निवासी आशीष के रूप में बताई है। आरोपित ने बताया कि वह अफीम राजस्थान के जयपुर से आगे सरोली मोड़ से एक ट्रक ड्राइवर से खरीद कर आया था और सेंथली गांव के आसपास के एरिया में बेची जानी थी।