Fatehabad video call blackmail aaropi girftar
Fatehabad News : फतेहाबाद पुलिस ने बिजली निगम के ए.एल. एम. को वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेल करने के मामले में राजस्थान के अलवर जिले से तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Fatehabad थाना सदर प्रभारी निरीक्षक कुलदीप ने बताया कि 19 जून, 2024 को गांव मल्हड़ निवासी जनवीर, जो कि बिजली विभाग में ए.एल.एम. के पद पर कार्यरत हैं, ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार 12 जून को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्हाट्सएप कॉल और फिर वीडियो कॉल आई, जिसे उन्होंने अटैंड कर लिया।
Video call के दौरान अश्लील तरीके से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया और फिर महिला द्वारा धमकाया गया कि अगर 25,000 रुपए नहीं भेजे तो वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा। डर के चलते पीड़ित ने 23,100 रुपये बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसे दोबारा कॉल कर ब्लैकमेल किया गया, जिसके बाद उन्होंने Fatehabad police को शिकायत दी।
मामले की जांच करते हुए Fatehabad police ने पहले ही दो आरोपियों मौसम निवासी दादर, अलवर (राजस्थान) को 22 मई, 2025 को, इमरान खान निवासी क्लाना, अलवर (राजस्थान) को 24 जुलाई, 2025 को गिरफ्तार किया था अब तीसरे आरोपी असरुद्दीन की गिरफ्तारी की है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके अन्य साथियों व नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान असरुद्दीन उर्फ काला निवासी तेलियावास, जिला अलवर (राजस्थान) के रूप में हुई है। आरोपी को Fatehabad Court में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.