Father and son arrested in firing case in Deva village land dispute
हिसार जिले के गांव देवां में जमीनी विवाद ( Deva village land dispute ) को लेकर भाई भाभी पर फायर करने के मामले में आजाद नगर थाना पुलिस में कार्रवाई करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपित बाप बेटे से पूछताछ कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। ( Hisar News Today)
थाना आजाद नगर पुलिस ने जमीनी विवाद में हैं देवा निवासी राममेहर और उसके परिवार पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाने के मामले में दो नामजद आरोपियों गांव देवा निवासी प्रहलाद और परमजीत को गिरफ्तार किया है।
ASI सिकंदर ने बताया कि 27 मई 2025 को थाना आजाद नगर में गांव देवा निवासी राममेहर ने उसके भाई और उसके बेटे के खिलाफ जान से मारने की नीयत से गोली चलाने और लड़ाई झगड़ा कर चोटे मारने के बारे में शिकायत दी। शिकायत में राममेहर ने बताया कि उसका, उसके भाई प्रहलाद के साथ जमीन का विवाद चल रहा है। जिसके बारे में 5 दिन पहले भाई चारे का समझौता हुआ था। 27 मई की सुबह वे समझौते के तहत खेत जोतने गए थे। उसी दौरान भाई का लड़का परमजीत भी ट्रैक्टर लेकर वही आ गया।
प्रहलाद खेत में बनी ढाणी से बंदूक लेकर गोली चलाता और गालियां देता हुआ वह आ गया। प्रहलाद ने उन्हें जान से मारने की नीयत से उन पर फायर किए। जिसमें मेरी पत्नी के पैरो में गोलियां लगी और परमजीत ने जान से मारने की नीयत से हमारे ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की।
जांचकर्ता ने बताया कि पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना आजाद नगर में में दर्ज केस में कर कार्रवाई करते हुए उक्त मामले में दो नामजद आरोपियों प्रहलाद और परमजीत को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।