https://directads.adclickppc.com/dl/?5c635283-1c15-45a7-91a3-ebfbaf70a9f1

Axis Bank में लगी आग, कंप्यूटर फर्नीचर जलकर राख, बैंक का लॉक तोड़कर अंदर घुसे फायर कर्मी

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Fire broke out in Axis Bank, computer furniture burnt to ashes

 Axis Bank का स्माग अलार्म बजा तो दी फायर ब्रिगेड को सूचना

हरियाणा के सिरसा के सांगवान चौक स्थित Axis Bank Sirsa की शाखा में मंगलवार की सुबह अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। रिलायंस शोरूम के सिक्योरिटी गार्ड ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और बैंक का शटर के लॉक तोड़कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बैंक के अंदर रखें कंप्यूटर फर्नीचर व अन्य उपकरण जलकर राख हो चुके थे। बैंक के अंदर रखा कैसे जला है या सुरक्षित है अभी इसके बारे में पता नहीं चल पाया है।

screenshot 2025 0506 1002005228534502335391611
Axis Bank Sirsa मैं लगी आग को बुझाते फायर कर्मी।

मिली जानकारी के मुताबिक सिरसा के सांगवान चौक पर स्थित रिलायंस शोरूम के सिक्योरिटी गार्ड को स्माग अलार्म बजने की आवाज करीब 5 सुनाई दी तो है बाहर आकर देखा तो पास स्थित Axis Bank सिरसा की शाखा से धुआं उठ रहा था। उसने तुरंत थी इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। साथी पास की चाय की दुकान पर चाय पीने आए एक शख्स ने भी इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। उन्होंने बताया कि आसपास देखा तो बैंक का कोई भी कर्मचारी या सिक्योरिटी गार्ड उन्हें दिखाई नहीं दिया जिसके बाद उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड के पास फोन कर दिया।

screenshot 2025 0506 095137579188002633639818
आग लगने के बाद एक्सिस बैंक सिरसा में जला पड़ा फर्नीचर और कंप्यूटर।

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। लेकिन बैंक का कोई भी कर्मचारी ना होने और बैंक का शटर लॉक होने के कारण फायर ब्रिगेड कर्मियों को शटर का लॉक तोड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। शटर तोड़ने के बाद जब बैंक कर्मचारियों ने अंदर का हाल देखा तो वह दंग रह गए। क्योंकि आग पूरी तरह से फैली हुई थी और अंदर से धुआं ही धुआ निकल रहा था। करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बैंक के अंदर रखें कंप्यूटर और फर्नीचर जलकर राख हो चुके थे।

screenshot 2025 0506 0950415516107115886381388
Axis Bank में लगी आग, कंप्यूटर फर्नीचर जलकर राख, बैंक का लॉक तोड़कर अंदर घुसे फायर कर्मी।‌

हालांकि इसी दौरान किसी ने बैंक कर्मचारियों को भी उनके बैंक में आग लगने की सूचना दे दी और वह भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन बैंक कर्मचारी कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है की बैंक के अंदर रखा कैश सुरक्षित है या वह भी जल गया है। माना जा रहा है कि आज बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है लेकिन गनीमत यह रही की जब फायर कर्मचारी आग को बुझा रहे थे उसे समय लाइट कट थी। जिससे आग पर जल्द ही काबू पाया जा सका है।

रिलायंस शोरूम के सिक्योरिटी गार्ड जगजीवन सिंह ने बताया कि सुबह करीब 5:00 बजे लगातार अलार्म बज रहा था तो अलार्म की आवाज सुनकर वह अपने शोरूम से बाहर आकर देखा तो पास स्थित एक्सिस बैंक की शाखा से धुआं उठ रहा था। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आकर आग पर काबू पाया। बैंक के अंदर से ऐसी आवाज आ रही थी जैसे अंदर कोई पटाखे फोड़ रहा हो।

1 साल की बेटी को मायके छोड़कर प्रेमी संग भागी विवाहिता,

हिसार जाट कॉलेज के छात्र पर बियर से हमला,

हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में 22 बड़े फैसले,


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

//madurird.com/5/9669889 https://vaugroar.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading