Firing on wedding party in Rohtak, one dead and another injured, Himanshu Bhau gang is said to be involved, Rohtak Breaking News : हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार की रात को बारात में आए दो लोगों पर स्कार्पियो सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसके कारण एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत

Firing on wedding party in Rohtak, one dead and another injured, Himanshu Bhau gang is said to be involved

रोहतक बारात में आए फाइनेंसर की गोली मारकर हत्या

Rohtak Breaking News : हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार की रात को बारात में आए दो लोगों पर स्कार्पियो सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसके कारण एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गोली लगने से दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक फाइनेंस का काम करता था और झज्जर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है और वह बारात में शामिल होने रोहतक जिले के गांव किलोई आया हुआ था। इस हत्याकांड की सूचना मिलते ही रोहतक पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।

गिलोय में बाराती की गोली मारकर हत्या के बाद रोहतक पीजीआई पहुंची पुलिस।

स्कार्पियो सवार बदमाशों ने बारातियों पर की फायरिंग

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल रह चुके डीघल निवासी मंजीत इन दोनों झज्जर में फाइनेंस का काम करता था और वह एक बारात में शामिल होने के लिए अन्य लोगों के साथ रोहतक जिले के किलोई गांव में आया हुआ था। शुक्रवार की रात को जब बारात किलोई गांव पहुंची तो वहां पर स्कॉर्पियो में सवार होकर कुछ बदमाश आए और आते ही अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

झज्जर के फाइनेंसर को रोहतक में बदमाशों ने मारी आधा दर्जन गोली

बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में आधा दर्जन से अधिक गोलियां मनजीत को लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बलंभ गांव के रहने वाला मनदीप को भी गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बारात में अचानक हुई फायरिंग से हत्या के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया और गंभीर रूप से घायल मंदीप को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया।

मैरिज प्लेस में शादी की रस्में और बाहर खून की होली

इस वारदात की सूचना मिलते ही रोहतक पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा करने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। जिस समय यह वारदात हुई उसे समय मैरिज प्लेस के अंदर शादी के रसमें अदा की जा रही थी और मनजीत और मनदीप मैरिज प्लेस के बाहर खड़े हुए थे। जब वह बाहर खड़े थे तो इसी दौरान काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार होकर कुछ बदमाश आए ।

मैरिज प्लेस के बाहर खड़े फाइनेंसर और उसके दोस्त को बदमाशों ने मारी गोली

बदमाशों ने आते ही करीब एक दर्जन फायर मनजीत और मंदीप पर कर दिए। बताया जा रहा है कि आधा दर्शन से अधिक गोलियां अकेले मनजीत को लगी और वह जमीन पर गिरा पड़ा। एक गोली मनदीप को भी लगी और वह भी गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। दनादन गोलियां चलने की आवाज सुनकर मैरिज प्लेस में मौजूद लोग भाग कर बाहर आए तो हमलावर युवक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल मनजीत और मनदीप को लोग उपचार के लिए रोहतक विजय लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने मनजीत को मृत घोषित कर दिया।


Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading