एक्सप्लोर इंडिया अभियान के तहत राह ग्रुप फाउंडेशन देगा Global Role Model Award 2025
Haryana News Abtak : देशभर की प्रेरणादायक प्रतिभाओं को राष्ट्रीय पहचान देने की दिशा में राह ग्रुप फाउंडेशन ने एक अभिनव पहल की है। अब संस्था का प्रतिष्ठित Global Role Model Award 2025q विदेशों में नहीं, बल्कि भारत के विविध राज्यों में आयोजित किया जाएगा। जहां सम्मान सिर्फ मंच पर बुलाने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि हर प्रतिभागी की संघर्ष-यात्रा और प्रेरक अनुभवों को देश के सामने लाया जाएगा। राह संस्था ने ने इस पहल को ग्लोबल रोल मॉडल अवार्ड ‘एक्सप्लोर इंडिया अभियान’ का नाम दिया है, जिसकी पहली कड़ी 5 अक्टूबर 2025 से जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आयोजित होगी। इस चार दिन और तीन रातों के विशेष कार्यक्रम में देशभर से चयनित 101 प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।
राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने बताया कि अब यह कार्यक्रम केवल एक औपचारिक सम्मान समारोह नहीं रहेगा, बल्कि यह भारत दर्शन, संवाद, संस्कृति और सामाजिक नवाचारों का साझा मंच बनेगा। हर वर्ष इसका आयोजन एक नए राज्य में किया जाएगा — जैसे कश्मीर, केरल, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश आदि।
अब चीफ गेस्ट नहीं, रोल मॉडल होंगे कार्यक्रम का आर्कषण
राह ग्रुप फाउंडेशन इस बार का आयोजन पूरी तरह से रोल मॉडल प्रधान होगा। यानी, कार्यक्रम का फोकस वीआईपी मुख्य अतिथियों पर न होकर, सम्मानित प्रतिभागियों के संघर्ष, अनुभव और उपलब्धियों को केंद्र में रखने पर होगा। जिसमें प्रत्येक एक अवार्डी की जीवन यात्रा को मंच से सांझा किया जाएग, जिससे कि वह समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बन सके। यह पहल दिखावटी आयोजनों से हटकर सार्थक संवाद की दिशा में बड़ी पहल होगी।
स्थानीय पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा
राह ग्रुप फाउंडेशन का Global Role Model Award 2025 इससे पहले थाईलैंड जैसे देशों में होता था, लेकिन अब “देश का पैसा देश में” नीति के तहत ‘एक्सप्लोर इंडिया अभियान’ के अंतर्गत इसे भारत में ही रखा गया है। इससे हर साल लाखों रुपये का निवेश भारत के पर्यटन, होटल, हस्तशिल्प और रोजगार क्षेत्र को लाभ पहुंचाएगा। साथ ही, प्रतिभागियों को देश की सांस्कृतिक विविधता और सामाजिक जड़ों से सीधे जुड़ने का अवसर मिलेगा।
पात्रता, चयन और सम्मान श्रेणियां, 14 अगस्त 2025 तक हो सकेंगे आवेदन
राह ग्रुप फाउंडेशन इस अवार्ड के लिए आवेदन 14 अगस्त 2025 तक आमंत्रित किए गए हैं। जिसके लिए चार श्रेणियां तय की गई हैं, जिसमें मुख्य रुप से लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, शिक्षा एवं नवाचार सम्मान, सामाजिक/स्वास्थ्य/पर्यावरण सेवा सम्मान व युवा प्रेरक सम्मान की श्रेणियों में ये सम्मान प्रदान किए जाएंगे। राह संस्था के इन अवार्ड के लिए शिक्षा, विज्ञान, समाजसेवा, ग्राम विकास, नवाचार, पत्रकारिता, स्वास्थ्य, कला, खेल, पर्यावरण और रोजगार को बढ़ावा देने जैसे क्षेत्रों में कार्यरत व्यक्ति या संगठन पात्र होंगे।
अवार्ड के साथ मिलेगा भ्रमण करने का मौका
राह संस्था के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ के अनुसार इस सम्मान समारोह के दौरान प्रतिभागियों को श्रीनगर की प्रसिद्ध स्थलों की सैर भी करवाई जाएगी। जिसमें मुख्य रुप से डल झील, निशात बाग, शालीमार बाग, चश्मा शाही, शंकराचार्य मंदिर, वुलर झील, दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान, गुलमर्ग और पहलगाम एवं दूसरे हिल स्टेशनों का भ्रमण भी करवाया जाएगा। राह संसथा के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ के अनुसार राह ग्रुप फाउंडेशन का उद्देश्य सिर्फ सम्मान देना नहीं, बल्कि उन असली नायकों को प्रेरणा बनाना है, जो भारत के गांवों, स्कूलों और समाज में चुपचाप बड़ा बदलाव ला रहे हैं।
कश्मीर दर्शन भी होगा विशेष आकर्षण:
सम्मान समारोह के साथ-साथ प्रतिभागियों को श्रीनगर की ऐतिहासिक व प्राकृतिक छवियों से भी रूबरू करवाया जाएगा। जिसमें डल झील,निशात बाग, चश्मा शाही, शालीमार बाग, शंकराचार्य मंदिर, वुलर झील, गुलमर्ग, पहलगाम और दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान जैसी जगहों का भ्रमण भी शामिल है। नरेश सेलपाड़ ने बताया कि राह ग्रुप का उद्देश्य केवल सम्मान देना नहीं, बल्कि उन लोगों को सामने लाना है जो बिना प्रचार के समाज के भीतर एक सकारात्मक क्रांति ला रहे हैं।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.