Gohana nabalik ladki shaadi
लड़की के साथ लड़के के दस्तावेजों की हुई जांच, रिस्तेदारों की भूमिका भी संदिग्व पाई गई
Gohana News : गोहाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की की युवक के साथ शादी कराने का मामला सामने आया है। युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष है। लड़की ने पिछले माह पुलिस को कॉल कर सूचना दी। इसके बाद जिला संरक्षण बाल विवाह निषेध अधिकारी ने पूरे मामले और लड़की के साथ लड़कें के दस्तावेजों की जांच कराई। लड़की नाबालिग मिली और उसकी मां के साथ रिश्तेदारों की भूमिका शादी को लेकर संदिग्ध मिली। अधिकारी की शिकायत पर बरोदा थाना में केस दर्ज किया गया।
Gohana क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की की शादी 11 दिसम्बर, 2024 को हिसार के एक गांव के सुरेंद्र के साथ कर दी गई। लड़की ने पिछले माह पुलिस को कॉल करके इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने नाचालिग को हिसार में अस्थायी आश्रय के लिए वन स्टॉप सेंटर भेज दिया।
हिसार बाल संरक्षण एवं बाल-विवाह निषेध अधिकारी द्वारा इस संबंध में सोनीपत के संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय को शिकायत भेजी। इसके बाद अधिकारियों ने नाबालिग की मां से संपर्क किया गया तो उसने कहा कि वह बेटी के साथ भाई के पास रह रही है। बाद में टीम लड़की को उसके मामा के साथ महिला थाना लाया गया, जहां पर लड़की के बयान दर्ज करने के बाद उसे बालग्राम राई भिजवाया गया।
मामा ने बताया कि लड़की की उम्र 16 साल से अधिक है और शादी उसकी बुआ के रिश्तेदार सुरेंद्र से कराई गई थी। अधिकारियों ने लड़की की मां, उसके पति, बुआ के बयान भी दर्ज किए। अधिकारियों ने लड़की की पढ़ाई का रिकॉर्ड निकलवाया तो उनकी जन्मतिथि 4 अगस्त 2008 मिली। सुरेंद्र ने अपनी स्कूल की मार्कशीट पेश की, जिसमें उसकी जन्मतिधि 14 जनवरी 1995 पाई गई।
शादी के समय लड़की की आयु 16 वर्ष 4 माह 7 दिन थी जबकि लड़के की आयु 29 वर्ष 10 माह 27 दिन थी। अभी भी लड़की नाबालिग है। नाबालिग लड़की की शादी करवाने में लड़की की मां, बुआ व अन्य रिश्तेदारों की भूमिका संदिग्ध पाई गई। जिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता की शिकायत पर Gohana Area के बरोदा थाना में केस दर्ज किया गया।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.