Government College Narnaund Student Missing : सरकारी कॉलेज नारनौंद का छात्र घर से पढऩे गया था कि अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गया। छात्र का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। काफी तलाश करने के बावजूद भी छात्र का दो दिन से कोई सुराग नहीं लगा तो उसके परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत नारनौंद पुलिस थाने में दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर छात्र की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में नारनौंद के वार्ड 12 निवासी साहिल पुत्र अशोक ने बताया कि उसका भाई अंकित Government College Narnaund में बीए फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा है। वो 21 अप्रैल की सुबह करीब साढ़े 9 बजे घर से कॉलेज जाने के लिए निकला था। लेकिन देर शाम तक भी वो वापस घर नहीं आया।
साहिल ने बताया कि जब उन्होंने उसके मोबाइल फोन पर संपर्क किया तो उसका मोबाइल फोन बंद मिला। उन्होंने अपने भाई को पूरे नारनौंद शहर सहित अपनी तमाम रिश्तेदारियों व उसके दोस्तों से पता कर लिया है, लेकिन कहीं से भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। जिसका हुलिया इस प्रकार है:- रंग गेहुआ कद लगभग 5 फुट 8 इंच, उम्र करीब 20 साल कपडे सफेद रंग की सर्ट लाईन वाली, नीली जींस की पेंट पांव जुते ओर साथ में स्कूल पिठू बैग लिये हुये है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.