Gurugram Khandewala Vinit murder case update
Gurugram News Today : हरियाणा के गुरुग्राम में विनीत murder case में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने पुलिस पूछताछ में खुलासा करते हो कहा कि वह जब तक उसे पीटते रहे जब तक वह अधमरा नहीं हो गया। बाद में उपचार के दौरान विनीत की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी थी।
अपहरण कर पीट-पीट कर हत्या का मामला, पंचगांव चौक से पांच अरेस्ट
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के खंडेवला में दुकानदार विनीत की अपहरण करके हत्या कर दी गई थी। गुरुग्राम पुलिस ने Vinit Murder की गहनता से जांच करते हुए अलग-अलग पहलुओं से सबूत इकट्ठा किए। मानेसर क्राइम ब्रांच और फरुखनगर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पांच आरोपितों को पंचगांव चौक से अरेस्ट कर लिया।
शराब पार्टी के चखने के सामान को लेकर मर्डर

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि 16 जनवरी को शराब पार्टी करने के लिए सागर उर्फ चेली विनीत कुमार की दुकान से शराब पार्टी के लिए चखने का सामान खरीदने के लिए गया था। लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे और विनीत ने उधर में चखना देने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों में बहस हो गई और हाथापाई हो गई थी।
उधार में सामान देने से मना करने पर मर्डर
विनीत के सामान देने से मना करने पर सागर उर्फ चेली और उसकी टीम काफी नाराज हो गई और वह भी नीचे बदला लेने की योजना बनाने लगे। 17 जनवरी की शाम को जब विनीत खेतों में काम करके अपने घर आ रहा था। इसी दौरान पंचायत भवन के पास से उन्होंने विनीत का अपहरण कर लिया। गाड़ी में डालकर विनीत को दूर संसार जगह पर खेतों में ले गए और बांधकर लाठी डंडों से उसकी जमकर पिटाई की।
दारू के पैग लगा लगा कर पीटा
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि विनीत की पिटाई करते समय वह सभी दारू के पैग लगाते रहे और बारी बारी विनीत पर हमला करते रहे। उन्होंने जब तक विनीत की पिटाई की जब तक वह अधमरा नहीं हो गया और उसके बाद वह उसे हेली मंडी के चिरंजीवी अस्पताल के बाहर फेंक कर मौके से फरार हो गए। 18 जनवरी को विनीत की गंभीर हालत को देखते हुए फरुखनगर सीएचसी से उसे रेफर कर दिया लेकिन उसकी हालत में 18 और 19 जनवरी को कोई सुधार नहीं हुआ और ना ही पुलिस के हाथ आरोपी लगे।
उपचार के दौरान मौत
20 जनवरी को उपचार के दौरान विनीत की मौत हो गई तो पुलिस ने दर्ज किए गए मामले में हत्या की धारा जोड़ दी और आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस ने इसके लिए मानेसर क्राइम ब्रांच और फारूक नगर थाना की टीम को जिम्मेदारी दी गई। साथ ही विनीत के अंतिम संस्कार में कोई बड़ा बवाल ना हो इसके लिए गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आप क्यों पहचान और
उन पर दर्ज मामले
सागर उर्फ चेली पर हत्या प्रयास मारपीट और धमकी देने के 3 मामले दर्ज हैं।
सागर उर्फ चीनू पर मारपीट करने हत्या प्रयास और धमकी देने के चार मामले पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हैं।
जोगेंद्र उर्फ चीकू पर हत्या हत्या प्रयास मारपीट, धमकी देने के चार मामले दर्ज हैं।
प्रिंस और संग्राम की अभी तक कोई क्रिमिनल हिस्ट्री पुलिस के सामने नहीं आई है इसके लिए पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है और उनका पुलिस रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
दोस्तों ने दी दर्दनाक मौत, बेरहमी से हत्या
मृतक विनीत के परिजनों ने बात की यह सभी विनीत के दोस्त हैं लेकिन छोटी सी बात को लेकर हुई कहासुनी में इन्होंने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। विनीत शादीशुदा था और करीब डेढ़ वर्ष के बेटे का पिता था। उसकी पत्नी गर्भवती है जिसके सामने पूरी जिंदगी दुखों का बड़ा पहाड़ खड़ा हो गया है। परिजनों का कहना है कि यह दोस्ती के नाम पर इतने खूंखार निकलेगी अपने ही दोस्त की जान लेने के लिए उसे पीटते रहे और दोस्ती के नाम पर कुछ रहम नहीं किया।