Hansi Hotel Accident two workers death
Hansi News : हांसी के रत्नासागर होटल में शनिवार की शाम को जहरीली गैस चढ़ने से एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में होटल में काम करने वाले दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक होटल में बेस्ट पानी के लिए बनाए गए कुएं में उतरे थे की दोनों अतीत होकर कुएं में ही रह गए। मृतक के परिजनों ने होटल पर लापरवाही का आरोप लगाया है फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। दोनों के सरकार रविवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव गढ़ी निवासी सोमबीर और गांव जमवाड़ी निवासी वीरेंद्र हांसी के रत्नासागर होटल में काम करते थे। शनिवार की शाम को करीब 5 बजे सोमबीर होटल में बेस्ट पानी की निकासी के लिए बनाए गए कुए से मोटर निकालने के लिए सीडी के सहारे कुएं में उतरा था। जब सोमबीर नीचे उतरा तो वह अचानक नीचे गिर गया। उसे बाहर निकालने के लिए रविंद्र तुलसी कुएं में पुत्र लेकिन वह भी कुएं में ही रह गया। वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने दोनों को कड़ी में मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकाल और उपचार के लिए अस्पताल ले गए।
Hansi Hotel कर्मी दोनों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही सोमबीर और रविंद्र के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। डॉक्टर ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मौर्चरी में रखवा दिया। पुलिस मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज करने में लगी हुई है।
गांव जमावड़ी निवासी राजकुमार ने बताया कि वह मृतक अरविंद का रिश्ते में दादा लगता है। शनिवार की शाम को उसके पोते रविंद्र का साथी सोमबीर Hansi hotel में बेस्ट पानी के लिए बनाए गए कुए से मोटर निकालने के लिए कुएं में उतरा था कि सीढ़ी से पांव फिसलने के कारण कुएं में जा गिरा। अपने साथी को बचाने के लिए उसका पोता रविंद्र कुएं में उतरा तो वह भी बेहोश होकर कुएं में ही गिर पड़ा।
वहीं मृतक रविन्द्र के चचेरे भाई रवीन ने आरोप लगाते हुए कहा कि होटल कर्मचारियों ने बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के सोमबीर और रविंदर को कुएं में उतार दिया। कुएं में ऑक्सीजन की कमी के चलते दोनों बेहोश होकर गिर गए और उनकी मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ होटल मालिक और कर्मचारियों का कहना है कि पांव फिसलने की वजह से हादसा हुआ है।
इस संबंध में नागरिक अस्पताल हांसी में ड्यूटी पर देना डॉक्टर जगदीश से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि दो युवकों को शनिवार की देर शाम अस्पताल में लाया गया था लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

















