Hansi News: Accident near Petwar village: Car driver hits an old man
Haryana News Today : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव पेटवाड़ भकलाना रोड़ पर एक कार चालक द्वारा सड़क किनारे खेत से घर आने के लिए साधन का इंतजार कर रहे बुजुर्ग व्यक्ति पर गाड़ी चढ़ाने का मामला सामने आया है। नारनौंद थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं घायल बुजुर्ग का उपचार किया जा रहा है।
नारनौंद थाना पुलिस को दिए बयान में गांव पेटवाड़ निवासी 80 वर्षीय दयानन्द ने बताया कि वो उपरोक्त का रहने वाला हुँ। मेरे पाचं बच्चे है। जो सभी शादी शुदा है। मैं गांव पेटवाड में रहता हुँ। खेतीं बाडी का काम करता हुँ। दिनांक 23.09.2024 को समय करीब 5.00 बजे में खेत से वापिस मेंरे गांव आने के लिए भकलाना पेटवाड़ रोड पर किसी साधन के इतजार में रोड के साईड में बैठा हुआ था।
दयानंद ने बताया कि इसी दौरान मेरे गांव का सुनिल उर्फ शिला पुत्र राममेहर अपनी गाडी न पता नही लेकिन गाडी का का रंग काला था लेकर आया औऱ अपनी गाडी को गफलत तेज गति व लापरवाही से चलाकर मुझे साईड में बैढे को साईड मारकर मौके से अपनी गाडी सहित भाग गया जो गाडी मेरे दोनों पैर के उपर से गुजर गई मैं लहुलहान हो गया आस पास पडोस के लोंगो ने मुझे सम्भाला औऱ ईलाज के लिए CHC नारनौंद ले गए। जहां से डा साहब ने मुझे मरहम पटी करके GH हिसार का रैफर कर दिया जहां मेरा ईलाज चल रहा है। पीड़ित ने सुनिल उर्फ शिला पुत्र राममेहर वासी पेटवाड ने अपने काले रंग की गाडी की लापरवाही गफलत तेज गति से चलाकर मेरा एक्सीडेंट करने के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Hisar News : नारनौंद से मायके आई विवाहिता बच्चों को मायके छोड़कर फरार, उकलाना से युवती लापता
Hisar News : नारनौंद से मायके आई विवाहिता, उकलाना से युवती लापता
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.