Hansi News: Big news about Budana double murder case
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बुडाना डबल मर्डर मामले में 18 को बड़ी महापंचायत : खाप ने कहां मांगे पूरी नहीं हुई तो बड़े आंदोलन का आगाज
बुडाना गांव के ग्रामीणों ने खापों को भेजा बुलावा
Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद के गांव बुडाना डबल मर्डर मामले में न्याय के लिए खाप का धरना सातवें दिन भी जारी रहा। खाप ने ऐलान किया कि 18 दिसंबर को प्रदेश भर की खापें गांव बुडाना में महापंचायत करके बड़ा निर्णय लेकर न्याय की लड़ाई को तेज करने का काम करेंगी। गांव की तरफ से खापों को बुलावा भेजा जा रहा है।
एक महीना बीत जाने के बाद भी डबल मर्डर का मास्टरमाइंड बाहर
बाहरा खाप के प्रधान रतन मिलकपुर, किसान नेता सुरेश कोथ, संदीप भारती, मिहिर सिंह, मनदीप, गुरमीत इत्यादि ने जानकारी देते हुए बताया कि डबल मर्डर मामले में पुलिस ने आज तक भी इस double Murder के मास्टरमाइंड तक नहीं पहुंच पाई हैं। पुलिस की ढीली कार्रवाई के चलते ग्रामीणों को न्याय के लिए मजबूर होकर धरने पर बैठना पड़ा। प्रदेश के मुख्यमंत्री से कमेटी मिली थी।
जब तक सभी आरोपित नहीं पकड़े जाएंगे तब तक उनकी लड़ाई रहेगी जारी
उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मिलने के लिएअ कहां था। जब कमेटी के सदस्य हांसी पुलिस अधीक्षक से मिलने के लिए उनके कार्यालय में गए तो उन्होंने बाहर होने का हवाला देकर आज तक भी हमसे मुलाकात नहीं की। इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस की इस मामले में मंशा ठीक नहीं है। जब तक इस मामले के सभी आरोपित पकड़े नहीं जाएंगे तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
गांव की कमेटी प्रत्येक गांव में जाकर 18 दिसंबर की महापंचायत में पहुंचने के लिए न्यौता दे रही हैं। अगर प्रशासन ने समय रहते हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तो उस दिन बड़ा फैसला लेकर सरकार की नींद हराम कर दी जाएगी। जिसकी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की होगी।