Hansi News : नारनौंद में पीट-पीटकर किसान की हत्या, गांव के ही चार युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hansi News: Farmer beaten to death in Narnaund, murder case registered against four youths of the same village

गांव भकलाना में चार युवकों ने किसान को पीटकर मार डाला, मामला दर्ज 

हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव भकलाना के खेतों में एक किसान को गांव के ही चार युवकों द्वारा मारपीट करने से गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसको पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया तो रास्ते उसने दम तोड दिया। पुलिस ने इस मामले में चारों  युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

    भकलाना निवासी सतबीर ने बताया वह खेती-बाड़ी का काम करता है। उसका भाई सत्यवान भी खेती करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। शाम को मेरे भाई कृष्ण का लड़का सोनू आया और मुझको बताया कि मेरा चाचा सत्यवान घायल अवस्था में भकलाना मोहला रोड़ पर भकलाना माइनर के किनारे पर पड़ा हुआ है।

हम दोनों वहां पर गए तो माइनर पर सत्यवान का मोटरसाइकिल पड़ा हुआ था। और कुछ ही दूरी पर गंभीर अवस्था में सत्यवान पड़ा हुआ था। हमने पता किया तो  उसके 52 वर्षीय भाई सत्यवान के साथ गांव के ही चार युवक ढिल्लू, मोदर, बनिया और कीड़ू का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उन चारों ने उसके साथ मारपीट कर चोट मारी।

गंभीर अवस्था में इलाज के लिए हम उसको भिवानी के सरकारी अस्पताल में ले गए डाक्टरों ने उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। जब हम उसको रोहतक ले जा रहे थे तो रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। उसके बाद वापस हम उसको भिवानी के सरकारी हॉस्पिटल में ले आए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी शिकायत पुलिस पुलिस को दी गई है। मृतक किसान सत्यवान के दो लड़के और एक लड़की हैं।

 

बास थाना प्रभारी पवित्र सिंह ने बताया की मृतक के भाई के बयान पर भकलाना निवासी ढिल्लू, मोदर, बनिया और कीड़ू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।

हांसी में बिजली का करंट लगने से किसान की मौत| Farmer died due to electric shock in Hansi

हांसी में बिजली का करंट लगने से किसान की मौत| Farmer died due to electric shock in Hansi

हरियाणा में धान मिलिंग के नाम पर राइस मिलर ने 1.79 करोड़ का चूना,  खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के साथ धोखाधड़ी 

हरियाणा में धान मिलिंग के नाम पर राइस मिलर ने 1.79 करोड़ का चूना,  खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के साथ धोखाधड़ी 


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading