Hansi News, Murder in Narnaund, called from home and killed by beating with rods and sticks
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!नारनौंद में व्यक्ति को घर से बुलाकर हत्या
हरियाणा न्यूज, नारनौंद : हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद में आधी रात को घर से बाहर बुलाकर करीब छह युवकों ने लाठी-डंडों व लोहे की राड से मारपीट कर 43 वर्षीय राकेश की हत्या ( Narnaund Me Murder) कर दी। मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने छह अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
नारनौंद के वार्ड आठ निवासी राजबीर ने पुलिस को बताया कि उसका पिता राकेश करीब 7-8 माह से नारनौंद पुराना बस स्टैंड स्थित शराब ठेके के आगे अंडे की रेहड़ी लगाता है। 25 अगस्त की रात करीब 2 बजकर 43 मिनट पर पिता राकेश की घर के बाहर से बचाओ बचाओ की आवाज सुनाई दी। उसने बाहर आकर देखा तो उसके पिता खून से लथपथ घर के बाहर आंगन में पड़ा था। पड़ोसियों की मदद से घायलावस्था में उसके पिता को इलाज के लिए नारनौंद नागरिक अस्पताल में ले गया जहां से उसे हिसार रेफर कर दिया।
डाक्टरों ने हिसार से पिता को अग्रोहा मेडिकल कालेज भेज दिया, वहां सही इलाज न होने के चलते रोहतक पीजीआइ ले गए। यहां इलाज के दौरान सोमवार को पिता राकेश की मौत हो गई।
उसके पिता ने बताया था कुछ युवकों ने बुलाया था बाहर मृतक के बेटे ने बताया कि पिता राकेश ने मरने से पहले बताया था कि 25 अगस्त की रात 5-6 युवकों ने उसे आवाज देकर घर से बाहर बुलाया था। जिसके बाद वह उसे एक चौपाल में ले गए। वहां सभी ने लाठी-डंडों व लोहे की राड से छाती, पैरों, हाथों, कमर, मुंह व ठोडी पर चोटें मारी। फिर चौपाल से बाहर लाकर उसके ऊपर मोटरसाइकिल चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।