Hansi News : put lock on water works of Dhani kutubpur
Hansi News : गर्मी के मौसम में पीने के पानी की समस्या का सामना लोगों को काफी उठाना पड़ रहा है। पीने के पानी की किल्लत को लेकर हांसी के नजदीकी गांव ढाणी कुतुबपुर के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने गांव के जल घर पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया। ग्रामीण अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए हांसी कार्यकारी अभियंता कार्यालय पहुंचे और एसडीओ आशीष कुंडू तथा जेई मोहित कुमार को जलघर पर लगाए गए ताले की चाबी व कार्यकारी अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपा।
Hansi News : 10 दिनों में दो मोटर जलने से गांव में पैदा हुई पानी की समस्या
ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव के जलघर में पानी सप्लाई के लिए लगाई गई एक मोटर पिछले 10 दिनों से तथा दूसरी मोटर 5 दिनों से जली हुई है। जिसके कारण उनके गांव में पिछले एक सप्ताह से पीने के पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है। गर्मी के इस मौसम में ग्रामीणों को काफी परेशानियों व कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
बार-बार शिकायत करने के बावजूद जेई नहीं ले रहा संज्ञान
उनके गांव के जलघर में पिछले करीब 10 सालों से फिल्टर नहीं लगाए गए है जिसके कारण हमारे घरों में दूषित व मिट्टी युक्त पेयजल सप्लाई आती है। जलघर में फिल्टर लगाने के लिए जेई मोहित कुमार को कई बार लिखित व मौखिक रूप से अवगत करवा चुके हैं। लेकिन जेई उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा। उन्होंने कहा कि जब गांव में पीने के पानी की कीमत बनी हुई है तो ऐसे में गांव में बिना सुविधा वाले जल घर का कोई काम नहीं है।
ऐसे जलघर का गांव में क्या काम, जिससे ग्रामीण पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसें
ग्रामीणों ने कहा कि एक तरफ तो सरकार शहरित राज पर गांव के लोगों को भी स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के बड़े-बड़े दावे कर रही है दूसरी तरफ गांव के लोग पीने के पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। एसडीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्दी उनके समस्या का समाधान कर दिया जाएगा और गांव में नियमित रूप से पीने के पानी की सप्लाई शुरू की जाएगी। उन्हें जल घर में फिल्टर भी लगाया जाएगा ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पानी मिलसके।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.