Hansi News: Student missing from Hansi, had gone from home to school but did not return
Haryana News Today : हांसी के एक निजी स्कूल में पढऩे वाला छात्र अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गया। काफी तलाश करने के बाद भी छात्र का कोई सुराग नहीं लगा तो उसके परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने छात्र के परिजनों की शिकायत के आधार पर गुमशुद्गी का मामला दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है।
हांसी सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में कृष्णा कॉलोनी हांसी निवासी उदयभान वर्मा ने बताया कि उसके दो लडक़े और एक लडक़ी है। उसका बड़ा बेटा 18 वर्षीय कुलदीप हांसी के आनंद निकेतन स्कूल में पढ़ाई करता है। 23 सितंबर की सुबह करीब सात बजे उसका बेटा कुलदीप घर से स्कूल ड्रेस में स्कूल गया था। लेकिन दोपहर तक वापस नहीं आया।
जब काफी समय बीत जाने के बाद भी कुलदीप घर पर नहीं आया तो उन्होंने उसके यार दोस्तों से पता किया। लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला। उसके बाद उन्होंने अपनी तमाम रिश्तेदारियों व जान पहचान की जगह पर उसकी तलाश की। परंतु उसके बारे में कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुद्गी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
हिसार में डाक्टर ने किया छात्रा से दुष्कर्म, मां के साथ उपचार करवाने गई थी अस्पताल
Hisar News Today : छात्रा के अपहरण का प्रयास, स्कूल से घर आ रही थी छात्रा
Discover more from Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

















