Hansi police ASI ramesh firoz promoted to sub inspector
Hansi News : हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने पुलिस चौकी किला बाजार Hansi police ASI रमेश कुमार और सीआईए नारनौंद के एएसआई फिरोज को सब इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति मिलने पर कंधे पर स्टार लगाकर सम्मानित किया। दोनों अधिकारियों ने 1995 में पुलिस सेवा जॉइन की थी और समर्पण से कार्य करते हुए एसआई पद तक पहुंचे।
विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि हांसी पुलिस जिला में तैनात सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार व फिरोज को Haryana Police Sub inspector के पद पर पदोन्नति पाने पर पुलिस कप्तान ने कंधे पर स्टार लगाकर हार्दिक बंधाई दी।
उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पदोन्नति उपरांत आपकों और अधिक जिम्मेदारी से काम करने की आवश्यकता है ताकि समाज में पुलिस विभाग कि छवि और अधिक बेहतर हो अपनी नियुक्ती के दौरान आम जनता से बेहतर तालमेल करके पुलिस व जनता में सामंजस्य स्थापित करना होगा।
सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार दिनांक 06.10.1995 को व सब इंस्पेक्टर फिरोज दिनांक 06.10.1995 पुलिस विभाग में सिपाही पद पर भर्ती हुए थे और पुलिस विभाग में अपने कार्य के प्रति समर्पित रहते हुए पदोन्नति पाकर सब इंस्पेक्टर के पद तक पहुंचे है।
सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार थाना नारनौंद थाना शहर हांसी, पुलिस चौकी अनाज मंडी, पुलिस चौकी खेड़ी चौपटा में तैनात रहे है जो अभी पुलिस चौकी किला बाजार में तैनात हैं और सब इंस्पेक्टर फिरोज इंचार्ज एंटी व्हीकल टेफ्ट, पुलिस चौकी खेड़ी चौपटा और थाना नारनौंद में तैनात रहे है। जो अभी सी आई ए नारनौंद में तैनात है।