Hansi Police ने करीब 15 हजार बियर की बोतलों का जखीरा पकड़ा, 30 किलोमीटर तक फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने किया कंटेनर का पीछा

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hansi police seized stock of about 15 thousand beer bottles, police chased the container in filmy style for 30 kilometers

Hansi News: Hansi police ने एक कंटेनर से भारी मात्रा में अवैध बीयर की बोतले बरामद की है। पकड़ी गई वियर की कीमत लाखों में बताई जा रही है। कंटेनर पकड़ने के लिए हांसी पुलिस की 3 गाड़ियों ने लगातार करीब 30 किलोमीटर तक पीछा किया। चालक ने बचने के लिए पुलिस की गाड़ियों को आगे नहीं निकलने दिया। पुलिस की नाकाबंदी तोड़ी, डिवाइडर के ऊपर से उछालकर कटेनर को गलत लेन में ले गया।

Hansi Police की गाड़ियों ने पीछा करना लगातार जारी रखा। आखिरकार मुंढाल भिवानी रोड पर निर्माणाधीन रेलवे पुल पर आगे का रास्ता न मिलने पर कंटेनर चालक फंस गया। पुलिस से घिरने के बाद चालक कटेनर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस द्वारा कंटेनर को कब्जे में लेकर सिटी थाना लाया गया। कटेनर की तलाशी ली गई तो 16 लाख रुपए से अधिक की बीयर की बोतलें और कैन बरामद हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हांसी शहर थाना में तैनात हेड कांस्टेबल राज कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

हेड कांस्टेबल राजकुमार ने बताया कि 2 नवंबर को गश्त के दौरान वह पुलिस टीम के साथ जाट धर्मशाला के पास मौजूद थे। मुखबिर ने सूचना दी कि यूपी नंबर का एक ट्रक सिरसा की तरफ से अवैध शराब लेकर आने वाला है। ट्रक यहां से गुजरते हुए बिहार की तरफ जाएगा। सूचना पर वह टीम के साथ हिसार हाईवे पर गीता चौक पर पहुंच गए। उन्होंने गीता चौक पर नाकाबंदी शुरू की और हिसार की तरफ से आने वाले ट्रकों पर निगरानी शुरू कर दी। वहीं उनकी दूरी टीम दिल्ली की तरफ ढाणा बाईपास पर नाकाबंदी के लिए रवाना हुई।

उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद हिसार की तरफ से यूपी नंबर का बंद बॉडी का एक ट्रक कंटेनर तेज गति से चलता हुआ आया। कंटेनर को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक कंटेनर को तेज गति से चलाते हुए नाकाबंदी को तोड़ता हुआ हाइवे से दिावी की तरफ भगा ले गया। उन्होंने साथी मुलाजमान के साथ सरकारी गाड़ी से कंटेनर का पीछा किया। कटेनर चालक ने उनको सरकारी गाड़ी को आगे निकलने का रास्ता नहीं दिया।

उन्होंने Hansi police control room को सूचित किया और वीटी करवाकर पुलिस चौकी सोरखी के पास नाकाबंदी करवाई गई। चालक नाकाबंदी को देखते हुए अपने कंटेनर को डिवाइडर के ऊपर से चढ़ाकर गलत दिशा में दिली की तरफ भगा ले गया। उनकी टीम द्वारा पीछा किया जाता रहा। आगे वीटी करवाकर पिपला पुल पर नाकाबंदी करवाई गई। पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना पाकर ईआरवी 305 व पुलिस चौकी सौरखी की गाड़ी द्वारा भी कंटेनर का पीछा करके बार- बार रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक कंटेनर न रोकते हुए मुंढाल ओवरब्रिज के बीचों-बीच होते हुए आगे जाकर हाइवे के कट से वापस यू टर्न लेकर मुंढाल से भिवानी रोड की तरफ भगा ले गया।

उन्होंने बताया कि सरकारी गा‌यों द्वारा कंटेनर का पीछा किया जाता रहा। मुंढाल से निकलते ही भिवानी रोड़ पर आगे जाकर निर्माणाधीन रेलवे पुल होने के कारण पुल के ऊपर जाकर गाड़ी फंस गई। ट्रक चालक अपने कंटेनर को बंद करके वहीं पर छोड़कर फरार हो गया। उन्होंने साथी मुलाजमान की सहायता से कंटेनर को चैक किया गया। रात 11.30 बजे होने के कारण व ट्रक कंटेनर के पीछे ताला लगा होने के कारण ट्रक को चैक नहीं किया जा सका। काफी देर तक कोशिश करने के बाद मुलाजमान की सहायता से ट्रक रविवार को हांसी लाया गया।

उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान गाड़ी के अगले हिस्से में बने कैबिन के अंदर एक लिफाफा मिला। गाड़ी की छत पर बने कैबिन से एक रिंग में तीन चाबी मिली। इनको कंटेनर के पीछे लगे ताला में लगाया गया तो ताला खुल गया। कंटेनर को खोलते ही बीयर कैन की पेटियां दिखाई दी। कंटेनर से 11496 कैन बीयर व 3492 बोतल बीयर बरामद हुईं।

मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। एक को पकड़ा गया है। पूछताछ के बाद जानकारी मिलेगी कि कहां से बीयर लेकर आया था और कहां सप्लाई करनी थी।

जगजीत सिंह, थाना प्रभारी हांसी शहर।

Uklana News : घर में घुस कर युवती से किया दुष्कर्म

Uklana News : घर में घुस कर युवती से किया दुष्कर्म

Hansi News : नारनौंद में मिला नग्न अवस्था शव, नहीं हुई पहचान, पुलिस ने करवाया पोसमार्टम

Hansi News : नारनौंद में मिला नग्न अवस्था शव, नहीं हुई पहचान, पुलिस ने करवाया पोसमार्टम


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading