Hansi Tractor Accident : घिराय गांव में ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत
हांसी के नजदीकी गांव घिराय में सोमवार की सुबह ट्रैक्टर पलटने ( tractor accident ) से किसान की दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया और किस को तुरंत ही उठाकर अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक कैसे हो को हंसी के नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। ( Hansi News Today )
खेत में जुताई करते समय हदसा
मिली जानकारी के मुताबिक गांव घिराय निवासी करीब 45 वर्षीय जयपाल अपने ट्रैक्टर पर रोटावेटर जोड़कर खेत के जुताई करने के लिए गया हुआ था। जब वह खेत की जुताई कर रहा था। जैसे ही जयपाल ने रोटावेटर को लिफ्ट से उठाया तो ट्रैक्टर पलट गया और जयपाल ट्रैक्टर के नीचे दब गया। आसपास खेतों में काम कर रहे लोग जयपाल को ट्रैक्टर के नीचे दबा देख मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद लोग जयपाल को ट्रैक्टर से नीचे से निकलकर उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। ( Hansi farmer tractor accident news )
जयपाल के साथ हुए हादसे की सूचना मिलते ही उसके परिजन और पुलिस अस्पताल में पहुंची। पुलिस नंबर तक केशव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल की मौर्चरी में रखवा दिया। नहीं पुलिस की एक टीम खेत में घटनास्थल पर भी पहुंची और मामले की जांच करने में जुट गई। जैसे ही हादसे की सूचना गांव में लगी तो पूरे गांव में मातम पसर गया। मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी दो बेटी और एक बेटे को छोड़कर गया है उसके बेटा-बेटी अभी अविवाहित हैं। ( Hisar tractor accident format death )
हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचे बजरंग ने बताया कि जयपाल अपने ट्रैक्टर पर रोटावेटर जोड़कर खेत के जुताई करने के लिए गया हुआ था। उसका बेटा भी पास ही खेत में काम कर रहा था जो कि उसे कुछ दूरी पर था। जयपाल का खेत ऊंचा नीचा है और जब वो खेत में जुताई कर रहा था। मोड पर जैसे ही उसने रोटावेटर को उठाया और ट्रैक्टर को मोड़ने लगा तो रोटावेटर के झोल से ट्रैक्टर पलट गया क्योंकि रोटावेटर काफी भारी होता है जिसका वजन प्रत्येक ट्रैक्टर नहीं झेल पाता। जयपाल अपने बाल बच्चों का पालन पोषण खेती-बाड़ी के कार्य से ही कर रहा था। उसके पास खेती के अलावा कोई दूसरा संसाधन नहीं था जिससे वह अपने परिवार का गुर्जर बसर कर पाता। ( Hisar khet accident news )
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












