Bhiwani Manisha Murder Case Update
Haryana News Abtak : भिवानी के लोहारू क्षेत्र के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी 19 वर्षीय लेडी टीचर मनीष हत्याकांड ( Bhiwani Manisha Murder Case Update ) को लेकर हरियाणा में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। हर कोई अपनी बहन बेटी को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरा हुआ है। भिवानी में छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए भिवानी हांसी मार्ग पर जाम लगा दिया। वहीं हांसी, बरवाला, जींद, रोहतक, पानीपत सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन किया गया और मनीषा के हथियारों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग की गई। जबकि पुलिस मनीष हत्याकांड की जांच सुसाइड एंगल से भी कर रही है और सोमवार को पुलिस के एक दावे से मनीष हत्याकांड में नया मोड़ दे दिया है।

भिवानी की लेडी टीचर मनीषा ( Bhiwani Manisha Murder Case Update ) के शव को बरामद हुए एक सप्ताह का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक पुलिस हथियारों को नहीं पकड़ पाई है। मनीषा के परिजनों ने अभी तक शव को नहीं लिया है और रोहतक पीजीआई में भी दो बार पोस्टमार्टम होने के बाद भी परिजन संतुष्ट नहीं दिखाई दिए।
परिजनों का आरोप है कि प्रशासन इस मामले में (Bhiwani Manisha Murder Case Update ) लीपा पोती का काम कर रहा है और जब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती या ठोस वजह सामने नहीं आती तब तक वह सब का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इस मामले में पूर्व मंत्री पर भी आरोप लगा चुके हैं कि वह इस मामले को दबाना चाहते हैं। आरोप है कि इस मामले में उनके किसी खास पहचान वाले का हाथ हो सकता है। लेकिन पुलिस जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा और पुलिस का दावा है कि वह इस मामले को सुसाइड के एंगल से भी जांच करने में लगी हुई है।

जींद में जाट कॉलेज गवर्नमेंट कॉलेज आईटीआई सहित अन्य शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने शहर में अपनी बहन मनीषा को न्याय दिलाने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया और वह रानी तालाब से प्रदर्शन करते हुए गोहाना रोड से होते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और वहां पर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन से ऊपर मनीषा के हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग की। इस दौरान छात्रों ने अपने हाथों में तख्तियां उठाई हुई थी जिन पर लिखा था मनीषा के हत्यारे को सरेआम फांसी दो।
छात्रों के संगठनों ने सोमवार को हांसी, बरवाला, रोहतक सहित अन्य क्षेत्र में भी विरोध प्रदर्शन कर मनीषा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। भिवानी में छात्रों ने हांसी मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाया , जिसके बाद उन्होंने जाम को खोल दिया।
मनीषा का सुसाइड नोट वायरस
एक न्यूज़पेपर की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक पुलिस इस मामले में सुसाइड के एंगल से भी जांच करने में लगी हुई है और पुलिस के हाथ मनीषा का इंग्लिश भाषा में रोमन शब्दों में लिखा सुसाइड नोट हुआ है। हालांकि उन्होंने भी इस सुसाइड नोट को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि मनीष जिस प्ले स्कूल में पढ़ाती थी उसके पास से ही एक दुकान से उसने कीटनाशक खरीदा और सिंघानी गांव के पास नहर किनारे जाकर उसका सेवन कर सुसाइड कर लिया।
पुलिस का कहना है कि एक दो रिपोर्ट आने के बाद पूरी तरह से मामला साफ हो जाएगा और उन्हें रिपोर्ट आने का इंतजार है। सुसाइड नोट में लिखा है कि समाज में तरह-तरह की बातें हो रही थी और उसके मम्मी पापा उसके सबसे बेस्ट मम्मी पापा हैं जिन्होंने उसे कामयाब बनाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुसाइड नोट में लिखा है सॉरी मम्मी पापा। लेकिन है एक नोटबुक के पन्ने पर लिखा हुआ बताया जा रहा है और इसका ओरिजिनल कॉपी भी अभी तक सामने नहीं आई है यह केवल एक छात्र की कॉपी में लिखा हुआ नोट की फोटो कॉपी है।
पुलिस सुसाइड नोट में लिखो लिखावट और मनीषा की लिखावट की जांच कर रही है। लेकिन पुलिस की तरफ से एक सप्ताह बाद इस तरह का मामले को आगे लेकर आना कहीं ना कहीं पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल किया निशान उठा रहा है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट के बारे में मृतक लेडी टीचर मनीषा के परिजनों को भी पता है लेकिन इस बारे में परिजनों की तरफ से भी कुछ नहीं कहा गया।
पुलिस के सामने थ्योरी आ रही है कि गला रेतने, आंख निकालने वाली बात सिर्फ अफवाह हैं, ये स्कूल से निकली, 6 मिनट बाद ही कीटनाशक की दुकान से स्प्रे लिया (सीसीटीवी में कैद), नहर के पास जाकर उसने यह कीटनाशक पिया और मर गई । शव वहीं पड़ा रहा, गीदड़ आए और मृत शरीर को नोच गए। जिस दुकान से कीटनाशक लिया उसको पुलिस ने हिरासत में लिया हुआ है। अब इस पर विश्वास करना सबको थोड़ा मुश्किल लग रहा है।
भिवानी के बहुचर्चित मनीषा हत्या या आत्महत्या मामले में हरियाणा राज्य महिला आयोग का बयान आया सामने।
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने आज इस घटना पर दुख जताया।
उन्होंने कहा कि पिछले तीन-चार दिन से यह मामला हत्या और शोषण का सामने उभर कर आ रहा था।
लेकिन कल से इस मामले में नया मोड़ आया है।
मृतिका के बैग से सुसाइड नोट मिलने के बाद यह सवाल खड़ा होता है कि यह आत्महत्या है या हत्या।
पर दोनों ही हालातों में यह एक दर्दनाक मामला है।
पुलिस अपनी छानबीन कर रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य महिला आयोग लगातार पुलिस प्रशासन के संपर्क में है और इस मामले में पूरी संवेदनशीलता के साथ अपनी नजर बनाए हुए है।
साथ ही उन्होंने फॉरेंसिक की रिपोर्ट को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि एक रिपोर्ट आ चुकी है जबकि एक रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
उस रिपोर्ट के आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी की यह हत्या है या आत्महत्या और अगर हत्या है तो किस तरीके से की गई है?
इस मामले में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा राज्य महिला आयोग और भिवानी पुलिस इस मामले में पूरी सख़्ती से अपनी अपनी कार्रवाई कर रही है।
Bhiwani Manisha Murder Case Update question
अगर मनीषा ने सुसाइड किया था तो इस मामले में पुलिस अधीक्षक से लेकर थाने के स्टाफ और डायल 112 पुलिस टीम को सस्पेंड क्यों किया गया ?
पुलिस ने अब तक सुसाइड के मामले को दबाकर किस वजह से रखा था?
अगर मनीषा ने सुसाइड किया था तो दो दिन तक उसके शव को खेत में पड़े हुए किसी ने क्यों नहीं देखा ?
अगर मनीषा ने सुसाइड किया था तो उसकी गर्दन पर कट के निशान कैसे लगे ?
मनीषा मामले में बिना पुष्टि किए खबर प्रसारित करने बारे
वर्तमान में यह देखने में आया है कि ढाणी लक्षमण लोहारू निवासी मनीषा मामले में जिला पुलिस के द्वारा गहनता से जांच की जा रही है जो इस मामले में अभी तक पुलिस के द्वारा मनीषा मामले से जुड़ी जांच व किसी निष्कर्ष पर कोई भी आधिकारिक टिप्पणी या पुष्टि नहीं की गई है इसके बावजूद अनेक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, यूट्यूब व इंस्टाग्राम पर इनको संचालित करने वाले व्यक्ति स्वयं से बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के झूठी खबरों का प्रकाशन कर रहे हैं अतः यह सभी ध्यान दें की जांच पूरी होने तक बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के झूठी खबरों का किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर न चलाएं न ही अन्य व्यक्ति उसे फारवर्ड करें ऐसा करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियम अनुसार कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
सुमित कुमार, पुलिस अधीक्षक भिवानी।।