,

Haryana CET Exam 2025 update 26 July : कहां नहीं मिली बस, बार बार बसें बदलने से परिक्षार्थियों में रोष, बारिश ने बिगाड़ी व्यवस्था, परीक्षा केंद्रों पर इंट्री शुरू

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Haryana CET Exam 2025 update 26 July : आधी रात के बाद बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा, चाय नाश्ते का भी प्रबंध

Haryana CET Exam 2025 update 26 July को लेकर परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। परीक्षा देने जाने वाले मुंह अंधेरे ही बस स्टैंड ऊपर पहुंच गए जिसकी वजह से बस स्टैंड ऊपर भारी भीड़ देखने को मिली। रोडवेज प्रशासन की तरफ से परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा के अंदर तक पहुंचाने के लिए उचित व्यवस्था की गई है। परीक्षा केदो पर परीक्षा भारतीयों की पहली शिफ्ट की चेकिंग करने के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है। हालांकि सोनीपत में परीक्षार्थियों को बार-बार बस बदलने से परेशान होना पड़ा है वहीं गुरुग्राम में परीक्षा से पहले बारिश ने परीक्षार्थियों की परीक्षा ली। हरियाणा के सभी जिलों में प्रशासन की तरफ से परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए धारा 163 लगाई गई है। इसके मुताबिक कहीं भी पांच या उससे अधिक आदमी इकट्ठे नहीं हो सकते।

 

Haryana CET Exam 2025 update 26 July : आधी रात के बाद बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा, चाय नाश्ते का भी प्रबंध
CET Exam Sirsa News,

हांसी, हिसार, नारनौंद, जींद, रोहतक, भिवानी, रेवाड़ी, फतेहाबाद, सिरसा, बरवाला, नरवाना, सोनीपत, गोहाना, पानीपत, करनाल झज्जर, कैथल, गुरुग्राम इत्यादि जिलों में शनिवार की सुबह करीब 3 बजे से पहले ही Haryana CET Exam 2025 update 26 July को परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों की भारी भीड़ बस स्टैंड ऊपर देखने को मिली। परीक्षार्थियों को सही समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए रोडवेज प्रशासन और जिला प्रशासन की तरफ से बसों की उचित व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थियों की भारी भीड़ को देखकर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और सोनीपत से गुरुग्राम परीक्षा देने जाने वाले परिक्षार्थियों की बार-बार बस बदलवाई गई जिससे परीक्षार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं गुरुग्राम में परीक्षार्थियों की परीक्षा शुरू होने से पहले ही बारिश ने उनकी परीक्षा ली क्योंकि बारिश की वजह से गुरुग्राम बस स्टैंड में पानी भर गया और वहां पर पहुंचे परीक्षार्थियों और उनके विभागों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा।

 

Haryana CET Exam 2025 update 26 July : आधी रात के बाद बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा, चाय नाश्ते का भी प्रबंध
Sirsa CET Exam update

हिसार, फतेहाबाद और सिरसा से भी रोडवेज बसें परीक्षार्थियों को लेकर 5 बजे से पहले ही रवाना हो गई। लेकिन Haryana CET Exam 2025 update 26 July के लिए हिसार पुलिस लाइन से शुरू होने वाले सटल बस सेवा को लेकर परीक्षार्थी इधर-उधर भटकते हुए दिखाई दिए। लेकिन कुछ ही देर बाद प्रशासन ने सटल बस सेवा को सुचारू रूप से शुरू कर दिया जिसके बाद परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली। सिरसा बस स्टैंड पर रोडवेज प्रशासन की तरफ से परीक्षार्थियों और उनके साथ आने वाले अभिभावकों के लिए पीने के ठंडे पानी के साथ-साथ चाय नाश्ते का भी प्रबंध किया हुआ है।

 

Haryana CET Exam 2025 update 26 July : आधी रात के बाद बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा, चाय नाश्ते का भी प्रबंध
Sonipat CET Exam update News

भिवानी से भी Haryana CET Exam 2025 update 26 July को परीक्षार्थियों को लेकर बसें शनिवार के सुबह ही दूसरे जिलों के लिए रवाना हो गई। वहीं रेवाड़ी जिला प्रशासन की तरफ से रोडवेज बसों के रूट और शटल बस सेवा रूट पहले ही निर्धारित करने की वजह से परीक्षार्थियों को ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। जींद रोडवेज प्रशासन की तरफ से हर जिले में जाने वाली बसों के लिए अलग-अलग काउंटर लगाए गए हैं ताकि परीक्षार्थी बस स्टैंड से ही सीधे अपने परीक्षा केंद्र के लिए जानकारी हासिल कर उचित वर्ष पकड़ सकें।

Haryana CET Exam 2025 update 26 July : आधी रात के बाद बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा, चाय नाश्ते का भी प्रबंध
Hisar CET Exam update News

लेकिन सोनीपत जिला प्रशासन और रोडवेज प्रशासन की तमाम तैयारियां Haryana CET Exam 2025 update 26 July को परीक्षार्थियों के जोश के आगे बोनी नजर आई। करनाल, कैथल, पानीपत प्रशासन की तरफ से भी उचित व्यवस्था करने का दावा किया जा रहा है। वही मौसम विभाग ने 26-27 जुलाई के लिए हरियाणा के 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है और अगर बारिश हुई तो प्रशासन के तमाम दावे और परीक्षार्थियों के उत्साह को कमजोर कर सकते हैं। दिन भर दिन भर के अपडेट के लिए हरियाणा न्यूज़ अब तक के साथ बने रहे और पल-पल की अपडेट पाते रहे।

Haryana CET Exam 2025 update 26 July : आधी रात के बाद बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा, चाय नाश्ते का भी प्रबंध
DPS Hansi CET Exam update News
img 20250725 wa0006336164320776501484
img 20250725 wa00051544141148376374555
img 20250725 wa00085365040054339873763
screenshot 2025 0726 0750084999488187448725970

 

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading