राव नरेंद्र सिंह की चंडीगढ़ में ताजपोशी, भाजपा पर निशाना, सैलजा नहीं पहुंची| Haryana Congress president

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Haryana Congress president Rao Narender Singh

हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह की ताजपोशी हो गई है। सोमवार को चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस मुख्यालय में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान व अन्य नेताओं की उपस्थिति में पदभार संभाला। इस दौरान राव नरेंद्र सिंह ने प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से वन-टु-वन बातचीत भी की। कार्यक्रम में प्रभारी बीके हरि प्रसाद, राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत सांसद और विधायक मौजूद रहे।

 

राव नरेंद्र सिंह की चंडीगढ़ में ताजपोशी, भाजपा पर निशाना, सैलजा नहीं पहुंची| Haryana Congress president
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह की ताजपोशी कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुलदस्ता भेंट करते हुए।

सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा कार्यक्रम में नहीं आई। पदभार संभालने के बाद Haryana Congress president राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि आज सभी पार्टी नेताओं से मुलाकात हो गई है। कल सभी जिलाध्यक्षों और बूथ लेवल एजेंट-वन की मीटिंग बुलाई है। इसके बाद दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। तभी आगे के कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी।

 

 

वहीं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा-हम सब मिलकर कांग्रेस को मजबूत करेंगे। 11 साल से संगठन नहीं था। अगर संगठन होता तो हमें और ज्यादा वोट मिलते। जब उनसे सवाल किया गया कि पहले आप नेता प्रतिपक्ष और उदयभान अध्यक्ष थे तो संगठन बनाने में रुकावट कहां आई? इस पर हुड्‌डा ने जवाब दिया कि हाईकमान से पूछो।

 

उधर Haryana Congress president की ताजपोशी के कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए प्रभारी बीके हरि प्रसाद से कहा कि राव नरेंद्र को अध्यक्ष और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बनाकर अच्छा किया। आप हुड्डा से जल्द ही संगठन बनाने के लिए कहें। उनके पास 37 विधायक हैं और वह 2 घंटे में संगठन बना सकते हैं, लेकिन संगठन बनाते समय भेदभाव नहीं होना चाहिए। राव नए प्रदेशाध्यक्ष बने हैं। अगर मेरे जैसा कोई पुराना बनता तो कई लोग मेरे खिलाफ खड़े हो जाते।

 

भाजपा ने वोटों की चोरी करके संविधान को कमजोर करने का काम कियाः राव नरेंद्र सिंह

हरियाणा कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ( Haryana Congress president ) राव नरेंद्र सिंह का चंडीगढ़ जाते समय जगह-जगह स्वागत हुआ। राव नरेंद्र सिंह का काफिला जैसे ही नीलोखेड़ी पहुंचा, वहां ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रोफेसर राजेश वैद ने समर्थकों के साथ उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री भीमसेन मेहता, कांग्रेस नेता राजेश चौधरी, पराग गाबा, अंकित चौहान, तजेंद्र मान, गुरुकरण सिंह, सुभाष प्रेमखेड़ा, मनीष चनालिया, अनिल लौट भी मौजूद रहे।

 

इस दौरान Haryana Congress president ने प्रदेश सरकार पर किसानों की अनदेखी के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा की मंडियों में धान की खरीद को लेकर सरकार पूरी तरह फेल साबित हो रही है।

 

पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि धान की खरीद को लेकर मंडियों में अफरातफरी का माहौल है। किसानों की अनदेखी की जा रही है और खरीद की प्रक्रिया में कई खामियां हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मंडियों का दौरा कर रहे हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। मैं भी किसानों के बीच जाकर वास्तविक हालात देखूंगा और प्रेसवार्ता के जरिए जनता के सामने सच्चाई रखूंगा। Haryana Congress president ने सरकार से मांग की कि किसानों को बोनस देने की तुरंत घोषणा की जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके। राव नरेंद्र सिंह ने कांग्रेस संगठन से जुड़े सवालों पर कहा कि

पार्टी पूरी तरह एकजुट है और सभी नेता हाईकमान के निर्देशों के अनुसार मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूत स्थिति में है, लोकसभा चुनाव में जहां पहले एक भी सीट नहीं थी, वहां अब पांच सीटें आईं। बीजेपी पर निशाना साधते हुए Haryana Congress president ने कहा कि भाजपा ने वोटों की चोरी करके संविधान को कमजोर करने का काम किया है। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र और हरियाणा में खुले तौर पर वोट चोरी हुई है, जिससे लोकतंत्र खतरे में है।

 

 

राव ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता हाईकमान की दिशा में काम करेंगे और पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाएंगे। बृजेंद्र सिंह की यात्रा को लेकर पूछे गए सवाल पर राव ने कहा कि सभी नेता पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बृजेंद्र सिंह के पिता से भी उनकी बातचीत हुई है और उनके कार्यक्रम पहले से तय थे।

 

 

उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी नेता ने पार्टी के विरुद्ध काम नहीं किया है, बल्कि सभी संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि आगे से सभी नेताओं को सलाह दी गई है कि यदि कोई भी कार्यक्रम करें तो प्रदेश हाईकमान और दिल्ली से अनुमति जरूर लें।

 

 

गुटबाजी के सवाल पर Haryana Congress president ने कहा कि कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं है और पार्टी पहले से अधिक मजबूत स्थिति में खड़ी है। वहीं, अभय सिंह चौटाला के बयानों पर उन्होंने कहा कि विरोधियों का काम सवाल उठाना होता है।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer
https://3nbf4.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading