Haryana crime update : Karnal rice mil dhaan Chori Case
Haryana News Today: हरियाणा में राइस मिल से धान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। करनाल पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। जिन्होंने पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। जिसके आधार पर पुलिस उनके अन्य साथियों तक पहुंच पाएगी। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि चोरी की अन्य वारदातों से भी पर्दा उठाया जा सके।
राइस मिलों से जीरी के कट्टे चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
मधुबन थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव पूनिया के नेतृत्व में गठित टीम ने जीरी के कट्टों की चोरी के मामले में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुख्य सिपाही कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान :- 1. रामफूल उर्फ भूल्ला पुत्र जयभगवान, 2. सुधांशु पुत्र कर्म सिंह, 3. अक्षय कुमार पुत्र पाली,तीनों निवासी गांव अमृतपुर कला थाना मधुबन करनाल के रूप में हुई है।
इस संबंध में मधुबन थाना के जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता संजीव कुमार पुत्र मूलचंद ने शिकायत दी थी कि दिनांक 30/31 दिसंबर 2025 की रात को उनके राइस मिल से जीरी के कुछ कट्टे चोरी हो गए थे। शिकायत के आधार पर थाना मधुबन में मुकदमा नंबर 513/2025 धारा 305, 3(5) के अंतर्गत दर्ज किया गया।
भगवती राइस मिल तथा समृद्धिया राइस मिल से धान चोरी का पर्दाफाश
मामले की गहन जांच के दौरान पुलिस टीम द्वारा एकत्र किए गए विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर चोरी की वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को काबू किया गया। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उक्त चोरी के अतिरिक्त उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना मधुबन क्षेत्र में स्थित भगवती राइस मिल तथा समृद्धिया राइस मिल से भी जीरी के कट्टे चोरी किए थे। इसके अलावा तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार तीनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उनका दो दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से गहन पूछताछ कर चोरी की अन्य वारदातों तथा मामले में शामिल अन्य साथियों की संलिप्तता के संबंध में पूछताछ कर मामले का पूर्ण खुलासा किया जाएगा।
ये न्यूज भी पढ़ें :-
दुकानदार का अपहरण कर हत्या: दोस्त निकले हत्यारे, वजह जानकर चौंक जाएंगे, क्लिक करें