Haryana gramin Bank Chori latest update Hisar
Latest Update: अज्ञात चोरों द्वारा दीवार काटकर हरियाणा ग्रामीण बैंक नंगथला से लाखों रुपए की चोरी करने के मामले में हिसार पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बैंक से 27 लाख 92 हजार रुपए की चोरी करने के मामले में तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरी की भी रकम को बरामद करने और उनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने के लिए पुलिस ने इन्हें पुलिस रिमांड पर लिया है।
Hisar News Today: हिसार स्पेशल स्टाफ ने सुलझाई हरियाणा ग्रामीण बैंक चोरी की वारदात, तीन आरोपी गिरफ्तार
सहायक पुलिस अधीक्षक ( Hisar police DSP ) मयंक मुदगिल ने प्रेस वार्ता में बताया कि दिनांक 12.01.2026 को थाना अग्रोहा क्षेत्र के अंतर्गत हरियाणा ग्रामीण बैंक, शाखा नगंथला में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पिछली दीवार तोड़कर स्ट्रांग रूम में घुसकर नकदी चोरी करने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और शाखा प्रबंधक अंकित कुमार से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।

पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में पाया गया कि चोरों ने बैंक की पिछली दीवार तोड़कर स्ट्रांग रूम में प्रवेश किया, कैश तिजोरी को काटकर भारी मात्रा में नकदी चोरी की गई तथा बैंक के फ्रंट गेट कैमरा, DVR व स्ट्रांग रूम के कैमरों की तारों को भी क्षतिग्रस्त किया गया। शुक्रवार को शाखा बंद करते समय कुल नकदी ₹28,42,135/- थी, जबकि जांच के दौरान तिजोरी में केवल ₹50,005/- नकद शेष पाई गई। इस प्रकार कुल ₹27,92,130/- की नकदी चोरी होना पाया गया। बैंक में रखी गई बैट मनी का विवरण भी सुरक्षित किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा इस संबंध में थाना अग्रोहा में धारा 331(4), 305 व 324(3) BNS के अंतर्गत अभियोग 11 दिनांक 12.01.2026 अंकित कर मामले की गहनता से जांच शुरू की गई।गहन जांच, तकनीकी साक्ष्यों एवं स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने निरीक्षक पवन के नेतृत्व में इस चोरी की वारदात में संलिप्त तीन आरोपियों को 10 दिन के अंदर ही गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
Haryana gramin Bank Chori Case : बैंक चोरों की पहचान इस प्रकार है—
- कुंदन कुमार निवासी चारगांव, जिला मुंगेर, बिहार (उम्र 27 वर्ष)
- गौतम कुमार निवासी मंदिरविल, जिला भागलपुर, बिहार (उम्र 34 वर्ष)
- सूरज मिस्त्री निवासी वर्धमान, पश्चिम बंगाल (उम्र 27 वर्ष)
प्रेस वार्ता में सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को 20 जनवरी को फर्रूखनगर से काबू किया। वारदात मे कुल 6 आरोपी है जिनमे से 3 को अभी गिरफतार किया गया है । पुलिस ने आरोपियों का पंजाब, बिहार और पश्चिम बंगाल तक पीछा किया। जो आरोपी लगातार भागने की कोशिश कर रहे थे इनकी आखिरी लोकेशन गुरुग्राम की मिली और पुलिस टीम ने फर्रूखनगर से आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पुछताछ में सामने आया कि आरोपी कुंदन 5/6 साल से कोटकपुरा पंजाब मे धान का छिलका उठाने का काम करता है इसके खिलाफ बैक मे चोरी के मामले में सूरत गुजरात में मुकदमा दर्ज है।

आरोपी गौतोम 2020 से कुरुक्षैत्र मे धान का छिलका उठाने का काम करता था इसके खिलाफ अम्बाला मे 2023 मे बैक मे चोरी का मुकदमा दर्ज है । जो 2024 मे अम्बाला जैल मे मे भी रहा है ।
आरोपी सूरज , झारखंड स्थित कोयला खदान में काम करता है
पुलिस जांच में सामने आया कि सभी आरोपी आपस में जानकार है जो पंजाब और हरियाणा में धान उठाने का काम करते है। आरोपियों ने आपस में Haryana gramin Bank Chori Yojana बनाई कि पंजाब हरियाणा में घूमते हुए कोई बैंक देख लो, जहां चोरी करेंगे। आरोपी कुंदन धान का छिलका उठाने के लिये सिरसा , बरवाला, अग्रोहा व नरवाना आता जाता था । आरोपी ने गांव नगथला के बाहरी साईड एक ग्रामीण बैक देखा और अपने साथियों को बताया । आरोपियों ने पंजाब से आकर वारदात के पहले 2 दिन बैंक को रेकी की और बैंक की पिछली दीवार तोड़ कर बैंक के अंदर घुसे और चोरी की वारदात की और वहां से फरार हो गए। आरोपियों से पूछताछ जारी है आरोपियों को पेश अदालत कर 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। चोरी की गई नकदी व वारदात में प्रयुक्त औजारों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।