Haryana ke Taaja Samachar, breaking News Today
UGC के नए नियम पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई स्टे
UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
Taaja Samachar: दिल्ली यूजीसी के नए नियमों को लेकर विवाद
सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनवाई जारी
CJI सूर्यकांत की बेंच कर रही है सुनवाई
वकील विनीत जिंदल ने दायर की है याचिका
कोर्ट में वकील विष्णु जैन ने राखी दलील
भेदभाव सिर्फ SC, ST, OBC के खिलाफ होता है
यह परिभाषा जनरल कैटेगरी को बाहर करती है
CJI बोले – कोर्ट वैधता की शुरुआती जांच कर रही है
रिटायरमेंट अपडेट:हरियाणा सरकार के 1389 कर्मचारी आज 30 जनवरी शुक्रवार को रिटायर होंगे, हरियाणा सरकार के कर्मचारियों का पे डे(सैलरी दिवस) 30 जनवरी शुक्रवार को है।
बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
Weather Update: उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में एक बार फिर से मौसम करवट लेगा। जिस मैदान में इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिलेगी साथ ही पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी होगी। मौसम में यह बदलाव 31 जनवरी की रात को एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आएगा। इस दौरान बारिश की वजह से रात्रि तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है साथ ही आने वाले दिनों में सीट लहर चलने और सुबह शाम कोहरा छाने की संभावनाएं बन रही हैं।
उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन आज हरियाणा में
31 जनवरी को देश के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन फरीदाबाद के सूरजकुंड में शिल्प महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे, जबकि केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
16 दिन तक चलने वाले शिल्प महोत्सव का समापन 15 फरवरी को होगा, जिसमें राज्यपाल प्रोफेसर अशीम कुमार घोष मुख्य अतिथि होंगे।
महाग्राम महायोजना को प्रभावी कार्यान्वयन करने के निर्देश

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गांवों के समग्र विकास और उनमें शहरों जैसी आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए महाग्राम महायोजना के तहत चयनित गांव की वर्तमान स्थिति का आकलन कर ग्राम विकास प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचायत भूमि की पहचान कर ग्राम सभा व ग्रामीणों से परामर्श के बाद योजना बनाई जाए, ताकि वह गांवों की वर्तमान और भविष्य की जरूरतों के अनुरूप हो।
विकास की नई राह पर अम्बाला छावनी – अनिल विज

अम्बाला छावनी के निवासियों को जल्द ही तीन बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात मिलने वाली हैं। लगभग ₹200 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे अटल मॉल एवं बैंक स्क्वेयर, नाइट फूड स्ट्रीट और फायर ब्रिगेड बिल्डिंग का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा। ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने स्वयं निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन प्रोजेक्ट्स को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा करें। ये परियोजनाएं शहर के आधुनिक बुनियादी ढांचे के लिए मील का पत्थर साबित होंगी।
कुरुक्षेत्र के उमरी में 31 जनवरी को गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने समारोह स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ‘संत – महापुरुष विचार प्रसार एवं सम्मान योजना’ के माध्यम से संतों के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचा रही है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की ACS डॉ. सुमिता मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में विभाग की शानदार उपलब्धियां सामने आईं।
वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान विभाग ने अपने पूंजीगत व्यय का 91% से अधिक सफलतापूर्वक उपयोग किया है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि यह उपलब्धि विभाग के कुशल वित्तीय प्रबंधन, समयबद्ध परियोजना क्रियान्वयन और मजबूत अंतर-विभागीय समन्वय का परिणाम है।
हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का नाम फाइनल
सूत्रों की मानें तो दीपक मंगला होंगे नए प्रदेश अध्यक्ष
किसी भी वक्त जारी हो सकता है लेटर
पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के करीबी
पलवल से विधायक भी रह चुके हैं मंगला
हरियाणा की कांग्रेस कोटे की राज्यसभा सीट से दिल्ली के पूर्व मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम और अलका लांबा का नाम चर्चा में है!