Haryana News : गली से जा रही किशोरी को जबरन कमरे में खींच किया दुष्कर्म

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Haryana News: teenager passing by the street was forcibly dragged into room and raped

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हरियाणा न्यूज, सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत जिले में गली से जा रही किशोरी को कमरे में खींचकर दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने के मामला सामने आया है। पीड़िता की मौसी ने मामले की शिकायत पुलिस को दी थी। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा हॉल में सैक्टर-27 थाना क्षेत्र निवासी सत्यवान है।

मूलरूप से बिहार हॉल में सैक्टर- 27 थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने बताया कि उनकी बहन की 15 वर्षीय बेटी एक साल से उनके साथ रहती थी। वह घरों में साफ-सफाई में उनकी मदद कर देती थी। उनकी भांजी 25 अगस्त को गली से गुजर रही थी। वहां से सत्यवान उनकी भांजी को कमरे में खींच ले गया। वहां ले जाकर आरोपित ने उनकी भांजी के साथ दुष्कर्म कर दिया।

काफी देर तक तब जब वह वापस लौटी तो उसकी तलाश शुरू की। जब वह मिली तो उसने मामले की जानकारी दी। उसने बताया कि आरोपी ने उसे मारने की धमकी भी दी है। जिस पर पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने जांच के बाद दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी सत्यवान उर्फ चिट्टा को गिरफ्तार कर लिया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link