Haryana News Today : Young leader shouted for saving the culture of the Haryana
मैरिज एक्ट में बदलाव के लिए प्रदेश की जनता का सहयोग जरूरी – सोनिया दुहन
![]() |
|
पंचायत में सोनिया दुहन को पगड़ी भेंट करते हुए गांव के बुजुर्ग। |
Haryana News Hansi : एक गांव, गोत्र व गांव की सीमा लगते गांव में शादी नहीं होनी चाहिए। यह हमारी संस्कृति के खिलाफ है। उक्त शब्द एनसीपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सोनिया दुहन ने गांव पेटवाड़ में आयोजित पंचायत में संबोधित करते हुए कहे। इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए गांव की पंचायत ने सहमति जताते हुए गांव के बुजुर्गों ने सोनिया के सिर पर पगड़ी बांधी और आगे बढऩे का आह्वान किया।
पंचायत में मौजूद महिलाओं ने भी उनका समर्थन करते हुए उनको शॉल भेंट करके सम्मानित किया। सोनिया दुहन ने कहा कि आज हमारी संस्कृति बदलती जा रही है एक गांव या गोत्र में शादी की जा रही है जिससे कि हमारे रिश्ते नातों में भी बदलाव हो रहा है। सरकार खापों पर ऑनर किलिंग का आरोप लगाकर बदनाम करने का काम कर रही है ताकि हमारी नस्ल को बर्बाद कर सके लेकिन प्रदेश की जनता संस्कृति को बचाने के लिए आगे आ रही है। प्रदेश की सभी पंचायत का प्रस्ताव पास करवा कर सरकार को सौंपने का काम किया जाएगा ताकि इस एक्ट में बदलाव हो सके।
इसके लिए पूरे गांव ने एकजुट होकर सोनिया को इस मुहिम में आगे बढऩे का आह्वान किया ताकि वह मजबूती से यह लड़ाई लड़ सके। ग्रामीण कहां की ये पूरे देश का विषय है सभी को संगठित होकर इस लड़ाई में जीत हासिल करनी होगी। हमें समाज में रहकर इस बुराई को मिटाना होगा। इसके लिए प्रदेश की बेटी को मजबूत करके आगे बढऩा होगा। तभी वह देश की संस्कृति को बचाने की लड़ाई जीतने में कामयाब होगी।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.



















