Haryana News Today: ढिंढोरा पीटा जा रहा 25 हजार का, नौकरियां दी गई केवल 9500

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Haryana News Today: 25 thousand jobs are being trumpeted, but only 9500 jobs were given

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रदेश के 25 हजार युवाओं को रोजगार देने के दावे की हकीकत कुछ ओर : दलबीर किरमारा

रोजगार देना सरकार का दायित्व, राजनीतिक लाभ के लिए ढिंढोरा पीटना गलत-

Hisar Haryana News: आम आदमी पार्टी के Hisar ग्रामीण जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने कहा है कि युवाओं को रोजगार देना सरकार का दायित्व है लेकिन सरकार को इसका राजनीतिक लाभ के लिए ढिंढोरा नहीं पीटना चाहिए। उन्होंने कहा कि वास्तव में सरकार जितने युवाओं को नौकरियां देने का ढिंढोरा पीट रही है, उसकी वास्तविकता कुछ और ही है, जिसे छिपाया जा रहा है।


दलबीर किरमारा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूरी भाजपा व उनकी पार्टी के लोग लगभग 25 हजार से युवाओं को नौकरियां देने के नाम पर ढिंढोरा पीट रहे हैं। वास्तविकता यह है कि 25 हजार पोस्टों के रिजल्ट में 9500 के लिए तो योग्य उम्मीदवार ही नहीं मिले। इसके बाद जिन 15 हजार 500 युवाओं का रिजल्ट जारी हुआ है, उनमें से 6000 युवा पहले ही ग्रुप डी में कार्यरत थे। ऐसे में सरकार ने केवल 9500 युवाओं का भर्ती की है और ढिंढोरा 25 हजार का पीटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने केवल श्रेणी की अदला-बदली की है और ग्रुप डी में कार्यरत युवाओं को ग्रुप सी में अवश्य किया है।


दलबीर किरमारा ने कहा कि आम आदमी पार्टी चाहती है कि युवाओं को ज्यादा से रोजगार दिया जाए। पार्टी चाहती है कि अधिक से अधिक युवाओं को स्थाई रोजगार पुरानी पैंशन सहित मिले। युवाओं को रोजगार देना व अन्य वर्गों को मूलभूत सुविधाएं देना सरकार का दायित्व है लेकिन दुर्भाग्य है कि सरकार ने युवाओं को रोजगार देने को राजनीतिक मुद्दा बना दिया है ताकि राजनीतिक लाभ हासिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि सरकार की बात मान ली जाए तो भी प्रदेश में केवल 25 हजार युवा ही नहीं है बल्कि लाखों युवा बेरोजगार है। ऐसे में सरकार को अन्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की दिशा में भी सोचना चाहिए।

मुख्यमंत्री नायब सैनी मंडियों में जाकर लें किसानों की सुध – जस्सी पेटवाड़

मुख्यमंत्री नायब सैनी मंडियों में जाकर लें किसानों की सुध – Jassi Petwar

 

Hisar Crime News : मकान का ताला तोड़ दिनदहाड़े घर में घुसा चोर, हांसी गोदाम से सामान चोरी, CCTV में कैद हुई तस्वीरें

Hisar Crime News : मकान का ताला तोड़ दिनदहाड़े घर में घुसा चोर, हांसी गोदाम से सामान चोरी

Married woman raped in Hisar : पति से अलग रहने का दोस्त ने उठाया फायदा, होटल के कमरे में किया रेप

महिला करती है हिसार में प्राइवेट नौकरी, युवक से हुई थी कुछ समय पहले दोस्ती

Married woman raped in Hisar : पति से अलग रहने का दोस्त ने उठाया फायदा, होटल के कमरे में किया रेप

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link