Haryana News Today: Students attacked teacher with swords and knives for complaining about molestation of girl
लड़की से छेड़छाड़ के मामले में छात्रों की पहचान प्रिंसिपल को बताने को लेकर टीचर पर हमला
Panipat Haryana News : हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना में एक टीचर पर छात्रों में तलवार चाकुओं से हमला कर दिया इस हमले में टीचर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं इसराना थाना पुलिस ने छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि छात्रों ने एक लड़की से छेड़छाड़ की थी और उसके चाचा की पिटाई कर दी थी। टीचर ने इसकी रिपोर्ट तैयार कर प्रिंसिपल को सौंप दी थी।
मिली जानकारी के मुताबिक इसराना आईटीआई में अनुदेशक (इंस्ट्रक्टर ) के पद पर कार्यरत संदीप कुमार जब अपने घर जाने के लिए इसराना के बस स्टैंड पर पहुंचा तो वहां पर उसकी आईटीआई में पढ़ने वाले तीन छात्रों सहित एक अन्य छात्र ने तलवार चाकू और डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में टीचर गंभीर रूप से घायल हो गया और छात्र उसे पर ताबड़तोड़ वार करते रहे। मौके पर भीड़ को आता देख हमलावर छात्र मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल टीचर को एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
इसराना थाना पुलिस ने तीन नामजद छात्रों सहित एक अन्य छात्र के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमलावर छात्रों के खिलाफ पहले भी लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था और उसके चाचा पर हमला करने का भी आरोप लगा था। पीड़ित छात्रा के परिजनों ने इसकी शिकायत जब आईटीआई के प्रिंसिपल से की तो प्रिंसिपल ने आईटीआई के टीचरों की ड्यूटी लगाई थी कि छेड़छाड़ करने वाले और मारपीट करने वाले छात्रों की पहचान कर उन्हें बताया जाए। टीचर संदीप कुमार सहित अन्य टीचरों ने इसकी रिपोर्ट तैयार कर प्रिंसिपल कोसौंप दी थी।
बताया जा रहा है कि टीचर संदीप कुमार की रिपोर्ट में लड़की से छेड़छाड़ करने और उसके चाचा पर हमला करने के मामले में आईटीआई में पढ़ने वाले छात्रों के खिलाफ प्रिंसिपल ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की थी और इसी रन जिसमें छात्रों ने टीचर पर हमला कर दिया।
इसराना थाना पुलिस ने टीचर संदीप कुमार की शिकायत पर नवीन, सुमित और साहिल सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सभी हमलावर छात्र पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।