Haryana Person Missing : जींद से घर वालों को सोते छोड़ युवती रात के अंधेरे में नगदी व जेवरात लेकर फरार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Haryana Person Missing: young woman from Jind fled with cash and jewellery in the dark of the night leaving her family sleeping

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हसनपुर गांव लुटेरी बेटी हजारों रुपए व जेवरात लेकर फरार

Jind News Today : जींद जिले के गांव से एक युवती अज्ञात परिस्थितियों में उस समय लापता हो गई जब उसके परिजन गहरी नींद में सोए हुए थे। लड़की अपने साथ सोने के जेवरात व 50 हजार रुपए की नगदी अपने साथ ले गई। काफी तलाश करने के बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की तो पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में हसनपुर गांव की रहने वाली एक महिला ने बताया कि 13 नवंबर की रात को वो अपने बच्चों सहित घर में सोई हुई थी। जब 14 नवंबर की सुबह उसकी आंखें खुली तो देखा कि उसकी 20 वर्षीय बेटी अपनी चारपाई पर नहीं है। उसने पहले तो घर में देखा तो वो नहीं मिली। उसके बाद उसने घर के अन्य सदस्यों को बताया।

उन्होंने दिन भर अपनी तमाम रिश्तेदारियों व जान पहचान की जगह पर उसकी बेटी की तलाश की परंतु उसका कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। महिला ने इसकी लिखित शिकायत अलेवा थाना में दी तो पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसकी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी घर से जाते समय घर से एक मंगल सुत्र सोने का , एक अगुंठी सोना , एक चैन सोना व पचास हजार रुपये नगदी लेकर गई।

उसकी बेटी का हुलिया – रंग गोरा , लम्बुतरा चेहरा , काली आंख आसमानी रंग के कपडे पहने हुए पांव मे चप्पल पहने हुए है ।

Hisar Person Missing: हांसी व बरवाला से एक एक युवती लापता, बनभौरी की छोरी को ले गया टोहाना का युवक

Hisar Person Missing: हांसी व बरवाला से एक एक युवती लापता

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link