Haryana police Sub-inspector committed suicide in Rohtak PGI
रोहतक पीजीआई में सब इंस्पेक्टर ने कनपटी पर गोली मारकर किया सुसाइड
Rohtak News : रोहतक पीजीआई में उस समय हड़कंप मच गया जब मोर्चरी के बाहर एक व्यक्ति ने रिवाल्वर से खुद की कनपटी पर गोली मारकर सुसाइड कर लिया। गोली चलने की आवाज सुनकर Rohtak PGI में मोर्चरी के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई पोस्ट सिक्योरिटी गार्ड ने इसकी सूचना पीजीआई पुलिस थाने में दी। सूचना मिलते ही पुलिस फॉरेंसिक टीम और डीएसपी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। मृतक Haryana police में Sub Inspector के पद पर कार्यरत था और बताया जा रहा है कि उस पर रेवाड़ी के धारुहेड़ा में रिश्वत लेने का भी आरोप है। लेकिन पुलिस अलग-अलग एंगल से सब इंस्पेक्टर की मौत के कारण तलाशने में लगी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक Rohtak PGI में स्थित पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पेड़ के नीचे एक व्यक्ति सुबह से बैठा हुआ था। जब उसके आसपास कोई नहीं रहा तो उसने बाएं हाथ में रिवाल्वर लेकर अपनी कनपटी पर लगा लिया और गोली चला दी। गोली मृतक के सिर से आर पार हो गई और गोली चलने की आवाज सुनकर पीजीआई में मौजूद लोगों की भारी भीड़ वहां पर जमा हो गई। पीजीआई के पोस्टमार्टम हाउस के सिक्योरिटी गार्ड ने इसकी सूचना पीजीआई पुलिस थाने में दी इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। ( Jhajjar CIA Police Sub inspector pawan suicide News )
पुलिस मृतक के हाथ में फंसे रिवाल्वर को देखते ही समझ गए कि मृतक कोई पुलिस वाला है। पुलिस द्वारा रिवाल्वर का रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि वह रिवाल्वर CIA Police Jhajjar का है। जो CIA Jhajjar में कार्यरत सब इंस्पेक्टर पवन के नाम पर दर्ज है। पुलिस ने इस वारदात की सूचना उच्च अधिकारियों को दी तो डीएसपी गुलाब सिंह और फोरेंसिक टीम से डॉक्टर सरोज दहिया की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीक से निरीक्षण किया, लेकिन पुलिस को मृतक के आसपास गोली कहीं नहीं मिली। लेकिन गोली की खोल कुछ ही दूरी पर मिल गई।
पीजीआई थाना पुलिस ने इस बारे में CIA Police Jhajjar से बातचीत की और घटना से अवगत करवाया साथ ही इस हादसे की सूचना मृतक सब इंस्पेक्टर पवन के परिजनों को दी इसके बाद उसके परिजन मौके पर पहुंच गए। मृतक के परिजनों ने बताया कि पवन घर से ठीक-ठाक सुबह हर रोज की तरह ड्यूटी पर जाने के लिए अपना सर्विस रिवॉल्वर लेकर निकला था लेकिन वह पीजीआई में क्या करने आया इसके बारे में उन्हें कुछ मालूम नहीं है। सूत्रों के मुताबिक मृतक पुलिस सब इंस्पेक्टर पवन पर रिश्वत लेने का भी मामला रेवाड़ी के धारूहेड़ा में चल रहा था और इसके सुसाइड के पीछे उसके रिश्वत प्रकरण को जोड़कर देख रहे हैं वहीं कुछ लोग और पुलिस का मानना है कि सब इंस्पेक्टर पवन के सुसाइड के पीछे उसके घरेलू कलह भी हो सकती है। मृतक पवन रोहतक की कैलाश कॉलोनी में रहता था और उसके दो बेटे हैं।

इस संबंध में रोहतक के डीएसपी गुलाब सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 8:45 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि पीजीआई में पोस्टमार्टम है उसके बाहर एक युवक ने खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया है। सूचना मिलतेही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर था और उसकी ड्यूटी इन दोनों झज्जर सीआईए पुलिस में थी। मृतक सब इंस्पेक्टर ने सुसाइड क्यों और किन परिस्थितियों में किया है इसकी जांच की जा रही है लेकिन परिजनों की तरफ से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.