HBN News : अमित की मौत सांप के डंसने से नहीं, पत्नी ने प्रेमी के साथ की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

HBN News: Amit did not die due to snake bite, his wife killed him along with her lover

 

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, शव के नीचे दबाया सांप

अमित की मौत सांप के डंसने से नहीं बल्कि उसकी जहरीली पत्नी रविता के डंसने से हुई थी। इस बात का खुलासा तब हुआ जब बुधवार शाम को अमित के पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अमित की मौत सांप के डसने से नहीं बल्कि दम घुटने से हुई है। पुलिस शक के आधार पर मृतक की पत्नी को हिरासत में लिया तो उसने पूरा राज उगल दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

screenshot 2025 0417 1529238478748591322541989
HBN News मेरठ : अमित की मौत सांप के डंसने से नहीं, पत्नी ने प्रेमी के साथ की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

 

Meerut सर्पदंश मर्डर केस में बड़ा खुलासा, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की थी हत्या 

12 अप्रैल की सुबह अमित नहीं उठा तो उसके परिजनों ने उसे उठने के लिए काफी आवाज दी लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। जब अमित के परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो अमित मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। उसके शव के नीचे एक सांप उसकी चारपाई पर ही मौजूद था। परिजनों ने सांप को भगाने का काफी प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हुए। उन्होंने एक सपेरे को बुलाया इसके बाद सपेरा सांप को पड़कर अपने साथ ले गया।

 

प्रेमी संग मिलकर मारा, 10 बार सांप से डंसवाया, मेरठ में एक और पति की हत्या

अमित के शरीर पर करीब 10 जगह सांप के डसने के निशान मिले और उसके परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। शुरुआती जांच में पुलिस और मृतक के परिजन मान रहे थे कि अमित की मौत सांप के डसने से हुई है। पुलिस ने इस मामले में इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

बुधवार शाम को पुलिस ने अमित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट हॉस्पिटल से ली तो उसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अमित की मौत सांप के डसने से नहीं बल्कि दम घुटने से हुई है। पुलिस ने इस मामले की तह तक जाने के लिए फिर से जांच पड़ताल शुरू कर दी। रात को ही अमित की पत्नी रविता को हिरासत में ले लिया।

 

हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने रविता से जब उसका शुरू की तो शुरुआत में तो वह सांप के डसने से मौत की बात करती रही। लेकिन बाद में जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि पिछले 1 साल से उसका गांव के ही अमित के दोस्त अमरदीप से प्रेम प्रसंग चल रहा है। उन्होंने ही अमित की गला दबाकर हत्या की थी। उसके बाद उन्होंने अमित की पीठ के नीचे सांप की पूंछ दबा दी और उसका प्रेमी उसके घर से चला गया। वह भी दूसरे कमरे में बच्चों के पास जाकर सो गई ताकि सब यह समझे कि अमित की मौत सांप के डसने से हुई है।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अमरदीप को भी पकड़ लिया और उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि अमित उसका अच्छा दोस्त था जिसके कारण वह दोनों एक साथ टाइल लगाने का काम करते थे। दोस्त होने के नाते और एक साथ काम करने की वजह से अक्सर उसका अमित के घर आना जाना लगा रहता था। करीब 1 साल पहले अमित की पत्नी रवीना और उसके बीच प्यार हो गया।

 

अमरदीप और रविता के प्यार की भनक अमित को लग गई जिसके बाद उन्होंने अमित को ठिकाने लगाने का प्लान तैयार किया। अमित की मौत से पहले वाले दिन अमित अपनी पत्नी रविता के साथ सहारनपुर स्थित मां शांकुभरी के मंदिर में दर्शन करने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान अमित की पत्नी रविता ने मौका देखकर अपने प्रेमी अमरदीप के पास फोन किया और कहा कि एक सांप का इंतजाम कर लो आज अमित की हत्या करनी है।

पुलिस पूछताछ में अमरदीप ने बताया कि वह पास के गांव महमूदपुर सिखेड़ा गया और एक सपेरे से एक हजार रुपए में वाइपर सांप खरीद कर अपने साथ ले आया। मंदिर से आने के बाद रविता ने फिर से उसके पास फोन किया और बताया कि घर आने के बाद अमित और उसके बीच झगड़ा हो गया है और वह दोनों अलग-अलग कमरों में सो रहे हैं। रात को जब सब लोग सो गए तो रविता ने फोन कर उसे अपने घर बुला लिया।

 

उन्होंने अमित की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद उन्होंने जो सांप सपेरे से खरीद कर लाया था उसकी पूंछ को अमित की पीठ के नीचे दबा दिया ताकि सब यहां से भाग ना सके। उन्होंने पूरी वारदात को अपने प्लान के मुताबिक अंजाम दिया और उसमें वह काफी हद तक कामयाब भी हो गए। उनके प्लान के मुताबिक सांप ने अमित को डंस भी लिया। इसके साथ ही अमित के परिजन भी समझने लगे की अमित की मौत सांप के डसने से हुई है।

अमरदीप और रविता ने बताया कि अगर उन्हें मालूम होता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हो जाएगा तो वह पोस्टमार्टम करवाने के लिए कभी राजी नहीं होते। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके पूरे प्लेन को चौपट कर दिया। रविता मुजफ्फरनगर जिले की रहने वाली है और करीब 8 साल पहले उसकी शादी अमित से हुई थी। शादी के बाद रविता ने तीन बच्चों को जन्म दिया जिनमें से एक बेटा वह दो बेटियां हैं। यह वारदात उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मुरत के बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात का है।

screenshot 2025 0417 1531284819597878327341764
प्रेमी संग मिलकर पति का मर्डर, 10 बार सांप से डंसवाया।

इस बात की पुष्टि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अमित की मौत का खुलासा हो गया है। उसकी मौत सांप के डसने से नहीं बल्कि दम घुटने से हुई थी। शक के आधार पर मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने की बात कबूल कर ली है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने पूरे प्लान के तहत वाइपर सांप को अमित के शव के नीचे रखा था जिससे बचने की संभावनाएं बहुत कम होती है क्योंकि वह बहुत जहरीला होता है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के कुलसी के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले से पर्दाफाश कर दिया है।

 


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading