HBN News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 अप्रैल को हिसार एयरपोर्ट के दौरे को लेकर उपायुक्त ने तैयारियों की समीक्षा की

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
HBN News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 अप्रैल को हिसार एयरपोर्ट के दौरे को लेकर उपायुक्त ने तैयारियों की समीक्षा की
---Advertisement---
HBN News: Deputy Commissioner reviewed the preparations for the visit of Prime Minister Narendra Modi to Hisar Airport on April 14

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकरअधिकारियों की बैठक में विभिन्न प्रबंधों को लेकर दिए निर्देश

HBN News Hisar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 14 अप्रैल को हिसार एयरपोर्ट के दौरे को लेकर उपायुक्त अनीश यादव ने सोमवार को हवाई अड्डा परिसर में चल रही तैयारियों की समीक्षा की। प्रस्तावित नए टर्मिनल भवन के शिलान्यास तथा हवाई सेवाओं के शुभारंभ के संदर्भ में  उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और सभी प्रबंध समय रहते पूर्ण करते के निर्देश दिए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उपायुक्त अनीश यादव ने हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उपायुक्त अनीश यादव ने सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था, वीवीआईपी मूवमेंट, आपातकालीन सेवाएं एवं मीडिया समन्वय जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की गहन समीक्षा की।

उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम जिले के लिए ऐतिहासिक होगा, जिससे न केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यह हरियाणा के विकास में बेहद अहम साबित होगा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हो और सभी एंट्री/एग्जिट प्वाइंट्स पर पर्याप्त फोर्स की तैनाती की जाए। उपायुक्त ने कहा कि पार्किंग एवं यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक प्लान को अंतिम रूप दिया जाए। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं, मोबाइल टॉयलेट्स एवं टेंट व्यवस्था को समय रहते पूर्ण किया जाए। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा जिले के लिए गौरव का विषय है, और प्रशासन का दायित्व है कि आयोजन को पूरी गरिमा व सफलता के साथ संपन्न किया जाए।

हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष प्लान तैयार किया गया है, जिसमें राज्य व केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय से कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतीक गहलोत, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, बरवाला एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश बैनीवाल, ओएसडी आयुक्त जगदीप सिंह,  हांसी एसडीएम राजेश खोथ, नारनौंद एसडीएम मोहित मेहराणा, सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह, रोडवेज जीएम डॉ. मंगल सेन, सीटीएम हरिराम, डीआईओ दीपक भारद्वाज, जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन बलकार रेड्डू सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link