Hisar youth was taken off the bus and attacked with sticks
HBN News Hisar : हिसार से कनोह जाने वाली बस में दो युवकों में बस की सीट पर बैठने को लेकर झगड़ा हो गया तो दूसरे युवक ने अपने गांव में पहुंचने पर दूसरे युवक पर लठ से हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अग्रोहा मैडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।
हिसार जिले के गांव कनोह निवासी रोहित पूनियां ने बताया कि वो अपने गांव जाने के लिए बस में बैठा हुआ था कि वहां पर किरमारा निवासी अमन भी बस में सवार हो गया और बस की सीट पर बैठने को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। जब बस किरमारा गांव पहुंची तो पहले से ही अमन के दोस्त वहां पर मौजूद थे जिन्होंने बस के रूकते ही उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।
इस दौरान बस में उसका दोस्त कनोह निवासी अंकित ने बीच बचाव करते हुए उसे बड़ी मुश्कील से उनके चुंगल से छुड़वाया और उपचार के लिए अग्रोहा मैडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। रोहित पूनियां ने आरोप लगाते हुए बताया कि किरमारा गांव में अमन, लाखा, विकास, सुमित, पंकज और राजकुमार ने बस से उतारकर उस पर हमला कर उसे चोट मारी है। अग्रोहा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।