HBN News: Two arrested in the case of demanding monthly payment and firing from Hisar hotel operator
HBN News : थाना सिविल ला
इन हिसार पुलिस ने एचएयू गेट नंबर 4 के सामने ईलाइट रेस्ट हाउस होटल संचालक से 50 हजार रुपए की मंथली मांगने और न देने पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने के मामले में दो
ओर आरोपि
तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपितों को पूछताछ करने के बाद अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
एएसआई राम निवास ने बताया कि उक्त आरोपी एचएयू गेट नंबर 4 के सामने ईलाइट रेस्ट हाउस नामक होटल संचालक से 50 हजार रुपए की मंथली मांगने और न देने पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने की वारदात में शामिल थे। मामले में अब तक पांच आरोपियों अमन उर्फ अनीश, राकेश उर्फ राका, मनीष उर्फ सीतू, राजेश और अंकित को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उल्लखनिय है कि 04.09.2023 की रात में आरोपी मनीष ने ईलाइट रेस्ट हाउस होटल संचालक आजाद नगर हिसार निवासी विष्णु के पास फोन कर कहा कि अगर उसे होटल चलाना है तो 50 हजार रुपए मंथली देनी होगी। आधी रात के बाद मनीष ने विष्णु के पास फोन कर उसे होटल के नीचे गली में बुलाया। वहा मनीष अपने दो ओर साथियों सहित गली के खड़ा था। मनीष ने होटल संचालक से हर महीने 50 हजार रुपए मंथली मांगी। जिस पर होटल संचालक में असमर्थता जताई।
मनीष ने कहा कि मंथली तो देनी ही पड़ेगी। इतना कहते ही दूसरे आरोपी राजेश ने होटल संचालक पर पिस्तौल से तीन फायर किए और वहा से जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। थाना सिविल लाइन हिसार में ईलाइट रेस्ट हाउस नामक होटल संचालक आजाद नगर हिसार निवासी विष्णु की शिकायत पर आरोपी मनीष व अन्य पर 50 हजार की मंथली मांगने और न देने पर जान से मारने की नियत से फायर करने के
मामले में भैणी बादशाहपुर निवासी शिव कुमार उर्फ गोलू और केमरी निवासी मनोज सहारन को थाना सिविल लाइन हिसार में आईपीसी की धारा 307/387/506/34 और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज केस संख्या 531 दिनाक 05.09.2023 में
दर्ज किया गया है।
पुलिस ने शिव कुमार उर्फ गोलू और मनोज सहारन को पूछताछ उपरांत अदालत
में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.