https://directads.adclickppc.com/dl/?5c635283-1c15-45a7-91a3-ebfbaf70a9f1

HBSE 10th Result 2025 : किस स्कूल के छात्र कर रहे हैं हरियाणा में टॉप

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

HBSE 10th Result 2025 Link and Haryana topper list

शिक्षा बोर्ड भिवानी के रिजल्ट में कौन से स्कूल के छात्र कर रहे हैं टॉप, रिजल्ट देखने के लिए करें इस लिंक पर क्लिक

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा का रिजल्ट ( HBSE 10th Result 2025 ) घोषित होने वाला है। इसको लेकर बोर्ड की तरफ से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है और बोर्ड की टेक्निकल में परीक्षार्थियों का रिजल्ट हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE 10th Result 2025 Link ) की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने में लगे हुए हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में इस बार कौन सा स्कूल के छात्र टॉप कर रहे है इसकी सूची भी रिजल्ट के साथ ही घोषित कर दी जाएगी। हाल के पिछले कुछ सालों से हिसार जिले के Tagore Senior Secondary School Narnaund  के छात्र पूरे प्रदेश में टॉप 10 और टॉप 3 में अपनी जगह बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। क्या इस बार भी टैगोर स्कूल के छात्र अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखने में कामयाब होते हैं यह तो रिजल्ट घोषित होने के बाद ही साफ हो पाएगा।

  HBSE 10th Result 2025 परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों और स्कूल टीचरों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और वह काफी दिनों से रिजल्ट के इंतजार में है। छात्र इस बात से चिंतित है कि इस बार रिजल्ट में उन्हें कितने मार्क्स मिलते हैं तो वही टीचर इस बात को लेकर परेशान है कि इस बार उनका स्कूल प्रदेश में कौन से नंबर पर रैंक करेगा। शिक्षा बोर्ड की तरफ से परीक्षा के दौरान दावा किया गया था कि परीक्षा समाप्त के 45 दिनों के अंदर वह 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा HBSE 10th Result 2025 कर देगा और इसके लिए शिक्षा बोर्ड जोर-जोर से अपनी तैयारी में लगा हुआ था।

सूत्रों की माने तो हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम ( HBSE 10th Result 2025 ) 12 मई सोमवार को घोषित किया जा सकता है। जबकि 12 वीं परीक्षा का परिणाम 15 मई को आ सकता है। वैसे तो हरियाणा में काफी स्कूल टॉप करने के कंपटीशन में दिखाई दे रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड देखें तो हिसार जिले का टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौंद के छात्र हर बार टॉप 3 या टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब होते रहे हैं। टैगोर स्कूल के छात्र प्रदेश के शहरी स्कूलों को पर चढ़ते हुए अपने ग्रामीण व छोटे से कस्बे का नाम रोशन करने में आज तक किसी से पीछे नहीं रहे और वह पूरे प्रदेश में नहीं बल्कि पूरे देश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।

 

fb img 17470184133686926356080630477939
Tagore Senior Secondary School students Shruti third position in HBSE EXAM Result.

नारनौंद का टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल किसी परिचय का मोहताज नहीं है और उसकी यह पहचान टीचरों की कड़ी मेहनत और छात्रों की कड़ी लग्न के वजह से ही संभव हो पा रही है। टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अन्य निजी स्कूलों की तरह कोई निजी पब्लिकेशन की किताबें पढ़ने की बजाय एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाने पर जोर दिया जाता है। टैगोर स्कूल के टीचर भी छात्रों की ऐसी तैयारी करवाते हैं कि उन्हें किसी गाइड या कोचिंग की जरूरत भी नहीं पड़ती। स्कूल में दाखिले के समय टैगोर स्कूल में हर कोई छात्र दाखिला लेना चाहता है और उनके अभिभावकों की भी चाहत होती है कि उनका बेटा बेटी टैगोर स्कूल से शिक्षा ग्रहण करें। लेकिन टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दाखिले से पहले ली जाने वाली परीक्षा हर कोई छात्र उत्तीर्ण नहीं कर पाता। वही टीचरों को भी स्कूल जॉइनिंग से पहले टेस्ट के साथ-साथ छात्रों को सही तरीके से समझने के ट्रायल से गुजरना पड़ता है। अगर कोई टीचर टेस्ट पास कर लेता है और छात्रों के ट्रायल में वह खरा नहीं उतरता तो उसे स्कूल से निकाल दिया जाता है। यही वजह है कि इस स्कूल का परीक्षा परिणाम हर बार 100% रहने के साथ-साथ पूरे प्रदेश में स्कूल के छात्र स्टेट मेरिट व टॉप हासिल करते हैं।

screenshot 2025 0512 0824165837654793986134657

HBSE Exam Result में पहली,दूसरी व तीसरी पोजीशन मैं कुल 15 बच्चों ने टॉप किया था। जिसमें से हिसार के 9 व 3 बच्चे रेवाड़ी से व एक एक बच्चा कैथल, जींद व रोहतक से है। Tagore sr.sec.school Narnaund के 6 बच्चे टॉप मैं था। 15 मैं से एकमात्र लड़का रोहित, जो कि गीता विधा मन्दिर हाई स्कूल उचाना जींद जिले से टॉप पोजिशन में रहा था।

screenshot 2025 0512 0826053916575954782584292
HBSE Exam Result मैं टॉप करने वाले टैगोर स्कूल नारनौंद के छात्र अपने अध्यापकों के साथ।

आपको बताते चलें कि टैगोर स्कूल नारनौंद के छात्र शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम के साथ-साथ साइंस एग्जीबिशन, मैथ एग्जिबिशन, एनटीसीई सहित अन्य कंपटीशन प्रतियोगिताओं में भी अपना प्रथम लहराते रहे हैं। इस स्कूल के छात्र चाहे वह खेल का मैदान हो या परीक्षा परिणाम हर जगह टॉपर में अपनी पहचान कायम रखे हुए हैं।

80 करोड़ की धोखाधड़ी करने के मामले में डॉक्टर पुलिस रिमांड पर,
महम रोड एक्सीडेंट में बाइक सवार की मौत, महिला गंभीर,
नारनौंद क्षेत्र के गांव से नाबालिग लड़की लापता,
जींद लाइब्रेरी में पढ़ने गई छात्रा लापता,
हरियाणा न्यूज़ व्हाट्सएप चैनल लिंक,

 

 


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

//madurird.com/5/9669889 https://eechicha.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading