Heavy Rain in Karnal area exposed administration
Karnal Latest News : करनाल जिले के इंद्री क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश ( Heavy Rain ) ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के विकास के दावों की पोल खोल कर रख दी है। क्षेत्र की एक दर्जन से अधिक सड़कें पूरी तरह से टूट चुकी हैं, जबकि कई गांव आज भी पक्की सड़कों से वंचित हैं। जगह-जगह 2 से 3 फीट तक गहरे गड्ढों ने न केवल आवागमन को दुश्वार बना दिया है, बल्कि आमजन के लिए जान जोखिम में डालने जैसी स्थिति पैदा कर हो गई है।
ग्रामीण क्षेत्रों में नन्हेड़ा, इस्लामनगर, ब्याना, रंदौली, नगली, जप्ती छपरा, सैयद छपरा व नबियाबाद में हालात बेहद खराब हैं। इन गांवों को जोड़ने वाली संपर्क सड़कें कीचड़, गड्ढों और टूटे टुकड़ों में तबदील हो चुकी हैं। इस कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनमें अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि ये आश्वासन हर साल दिए जाते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर कोई स्थायी समाधान नहीं निकलता। ग्रामीणों में सड़कों की मुरम्मत को लेकर रोष पनपता जा रहा है। ( Heavy Rain )
ग्रामीण ईशम सिंह, हरपाल, रविंदर सिंह, कृष्ण, उधम सिंह और वीर सिंह ने बताया कि उन्होंने कई बार इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप से मुलाकात कर सड़कों की मुरम्मत – की गुहार लगाई, लेकिन हर बार उन्हें यह कहकर टाल दिया गया कि सड़क बनाना मेरी जिम्मेदारी नहीं, यह काम संबंधित विभाग का है। विधायक की इस प्रतिक्रिया से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि जब जनप्रतिनिधि ही जिम्मेदारी लेने से इन्कार करेंगे तो आम आदमी अपनी समस्याएं लेकर कहां जाए।
जब इस बारे में एसडीएम अशोक मुंजाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लगातार बारिश ( Heavy Rain ) के चलते सड़कों की हालत बिगड़ी है। संबंधित विभाग को मुरम्मत के निर्देश दे दिए गए हैं। कुछ सड़कों पर पैचवर्क कराया जाएगा और कुछ के लिए नए टेंडर जारी किए गए हैं। कार्य शीघ्र शुरू होगा।
नशा तस्कर महिला सहित सप्लायर गिरफ्तार,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.