Student Dixit Shot : हिसार में छात्र की गोली मारकर हत्या, नौवीं कक्षा के छात्र को सहपाठी ने मारी गोलियां

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar 9th class student Dixit shot dead

 

हिसार नहर के पास बुलाकर छात्र के सहपाठी ने मारी पेट में गोलियां

हिसार नहर के पास सुबह नौवीं कक्षा के छात्र की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। गोली मारकर हत्या करने का आरोप मृतक छात्रा के सहपाठी पर ही लगाया गया है। हत्या की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया जिसके बाद घटनास्थल से गोली की दो खोलें सहित अन्य सामान बरामद किया गया। मर्द के पिता सी से रिटायर्ड है और एक बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

screenshot 2025 0529 1642126818971309028211281
Student Dixit Shot : हिसार में छात्र की गोली मारकर हत्या, नौवीं कक्षा के छात्र को सहपाठी ने मारी गोलियां।

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार के प्राइवेट स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाल दीक्षित अपने माता-पिता के साथ बाबा मस्तनाथ कॉलोनी में रहता था। दीक्षित के पिता पहले भारतीय सेवा में तैनात थे और उनकी ड्यूटी हिसार आई हुई थी जिसके बाद उन्होंने अपनी रिहाइश मस्त कॉलोनी में बना ली थी और रिटायरमेंट होने के बाद हिसार के ही एक बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने लगे थे। गुरुवार की सुबह करीब 7:30 बजे दीक्षित स्कूटी पर सवार होकर दूध लेने के लिए जा रहा था कि इसी बीच उसके फोन पर उसके सहपाठी का फोन आ गया और उसे सातरोड़ नहर के पास झाड़ियों में बुलाया।

बताया जा रहा है की झाड़ियों में पहुंचते ही दीक्षित कैसा है पार्टी ने दीक्षित पर गोली चला दी। नहर के आसपास घूमने आए लोगों को जब गोली चलने की आवाज सुनाई दी तो वह तुरंत थी मौके पर पहुंचे लेकिन आरोपित गोली मारकर मौके से फरार हो चुका था और दीक्षित खून से लथपथ हालत में वहीं पर पड़ा हुआ था। लोगों ने गंभीर रूप से घायल दीक्षित को तुरंत ही हिसार के जिंदल अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अपने बेटे की मौत की सूचना मिलते ही मृतक छात्र दीक्षित के माता-पिता भी अस्पताल पहुंचे साथी हत्या की सूचना पुलिस को दी।

screenshot 2025 0529 1641405688524627736466619
दीक्षित के मर्डर के बाद घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम।

मटर की सूचना मिलते हैं हिसार सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक हॉस्पिटल हिसार भेज दिया। सदर थाना प्रभारी सहित पुलिस के उच्च अधिकारियों ने भी घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाएगी जिसने घटनास्थल पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य से जुटाए। पुलिस ने घटनास्थल से दो गोलियों की खोल मृतक छात्र के चप्पल वह कुछ अन्य जरूरी सामान बरामद हुआ है। पुलिस आरोपीय छात्र की पहचान के लिए आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने ने में लगी हुई है और पुलिस का दाब है कि जल्द ही आरोपित छात्र को पकड़ लिया जाएगा।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Related Posts

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading