Hisar Baad grast Gaon visit cabinet minister Gangwa : खेतों की ओर से गांव की आबादी की तरफ आते पानी को रोकने के प्रबंधों की समीक्षा की
Hisar News : लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा शनिवार को हिसार जिले के जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों (Hisar Baad grast ) के लोगों से मिले और उनकी जन समस्याएं सुनी। उन्होंने गांव खरड़, न्याणा, खोखा, धांसू, मिर्जापुर इत्यादि गांवों में कृषि व आबादी क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लेते हुए कहा कि आमतौर पर जुलाई, अगस्त व सितंबर के महीनों में 298 एमएम बरसात दर्ज की जाती है जो इस बार 6 सितंबर तक ही 608 एमएम दर्ज की जा चुकी है। इतनी भारी बरसात के अलावा घग्गर मल्टीपर्पज ड्रेन में जींद व अन्य जिलों से हुए भारी वाटर डिस्चार्ज के कारण यह ड्रेन हिसार के कई स्थानों पर टूटी जिस कारण से काफी नुकसान हुआ है। सरकार द्वारा सभी प्रभावित लोगों की भरपाई की जाएगी।
ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल 276 गांवों के लगभग 30 हजार किसानों ने 2 लाख एकड़ से अधिक भूमि पर फसल खराबे को दर्ज

नारनौंद व अन्य स्थानों पर हुए मकानों के नुकसान के लिए लोगों को आर्थिक सहायता दी जा रही है। कोथ कलां में मकान गिरने से मृतक रहिशा के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद दे दी गई है। इसके अलावा विभिन्न घटनाओं में घायल हुए लोगों का उपचार किया जा रहा है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि Hisar Baad grast में फसलों के खराबे को भी निरंतर पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है। वेरिफिकेशन उपरांत मुआवजा वितरण की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। अभी तक 276 गांवों के लगभग 30 हजार किसानों ने 2 लाख एकड़ से अधिक भूमि पर फसल खराबे को दर्ज किया है। कैबिनेट मंत्री ने गांव खरड़ में खेतों की ओर से गांव की आबादी की तरफ तथा न्याणा में गौशाला की तरफ आते पानी को रोकने के लिए सिंचाई व अन्य संबंधित विभागों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम वासियों की हर संभव मदद की जाए।

शनिवार को गांव गंगवा के समीप ड्रेन को ठीक करने के कार्यों का जायजा लेने पहुंचे उपायुक्त अनीश यादव ने पत्रकारों के साथ बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गंगवा के पास टूटी ड्रेन को ठीक कर लिया गया है। इस कार्य में लगभग 1500 श्रमिक लगाए गए थे।
उपायुक्त अनीश यादव गांव गंगवा के पास रामगढ़ बस्ती में भी गए। उन्होंने ट्रैक्टर पर सवार होकर आबादी क्षेत्र में स्थिति ( Hisar Baad grast ) का जायजा लिया। रामगढ़ बस्ती में आ रहे पानी को रोकने के लिए उन्होंने हर संभव कदम उठाने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा हाईवे व गांवों के रास्तों से जल निकासी कार्यों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने बताया कि निचले क्षेत्रों में अधिक जलभराव हुआ है। जल निकासी हेतु मोटर, पंप सेट, इंजन, मिट्टी के कट्टे, पोर्टेबल पंप आदि अन्य उपकरणों की सहायता से निकासी की जा रही है। अभी तक लगभग 200 गांव के कृषि क्षेत्र और 15 गांवों का आबादी क्षेत्र जलभराव से प्रभावित हुआ है।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, जिला पार्षद ओपी मालिया, खरड़ के सरपंच रमेश सैनी, मैयड़ के सरपंच विकास कोहाड़, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, बीडीपीओ विशाल, सरपंच भगवाना राम, एसडीओ आनंद श्योराण सहित गांव के गणमान्य नागरिक व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.