Hisar Barwala Hasangarh and Bobua Panchayat buffalo theft case accused arrested
Hisar Barwala : हसनगढ़ व बोबुआ से पंचायती झोटे चोरी मामले में आरोपित गिरफ्तार
Hisar News : हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव हसनगढ़ और बोबुआ से पंचायती झोटे ( भैंसा ) चोरी करने के मामले में Hisar Police ABVT टीम ने उत्तर प्रदेश के शामली से एक आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जबकि इस मामले में पुलिस एक आरोपित को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस आरोपितों के द्वारा चोरी किए गए झोटे पहले ही बरामद कर चुकी है।
मुख्य सिपाही अनूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों गुलफाम उर्फ मोडिल ने अपने एक अन्य साथी अशरफ के साथ मिलकर 11/12 अगस्त 2024 की रात को गांव बोबुआ और हसनगढ़ से पंचायती भैंसे (झोटे) चोरी किए थे। इस संबंध में दोनों गांवों के सरपंचों की शिकायत पर थाना बरवाला में संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए थे।
इस प्रकरण में एक आरोपी अशरफ को पहले ही गिरफ्तार कर चोरी किए गए भैंसे (झोटे) बरामद किए जा चुके हैं। इस मामले में हिसार पुलिस की ABVT टीम ने दूसरे आरोपित झिंझाना, जिला शामली (उत्तर प्रदेश) निवासी गुलफाम उर्फ मोडिल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गुलफाम उर्फ मोडिल से पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.